शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चला अभियान

पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार डोरीगंज (छपरा) : शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध टीम गठित कर अभियान चलाया गया. एसआइ कैलाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा सोमवार की दोपहर चले विशेष अभियान के दौरान हुई. छापेमारी में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से धंधेबाजों व नशेड़ियों समेत पुलिस ने पांच लोगो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:26 AM

पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार

डोरीगंज (छपरा) : शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध टीम गठित कर अभियान चलाया गया. एसआइ कैलाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा सोमवार की दोपहर चले विशेष अभियान के दौरान हुई. छापेमारी में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से धंधेबाजों व नशेड़ियों समेत पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि महद्दीपुर गांव में छापेमारी कर व्यवसायी महद्दीपुर निवासी हरीओम चौधरी व गोपालपुर निवासी रघुवीर महतो को आठ लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं महद्दीपुर में ही शराब पी रहे मेहरौली निवासी मिथलेश सिंह व महद्दीपुर निवासी अमजद सफाई को गिरफ्तार किया गया. वहीं मुसेपुर नट बस्ती में छापेमारी कर शराब पी रहे अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठियां सोड़ागोदाम निवासी लालबाबू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. हालांकि मुसेपुर नट बस्ती से धंधेबाज भागने में सफल रहे छापेमारी दल में
कैलाश कुमार शामिल थे. उनके साथ साथ एसआइ शशि सिंह, एएसआई रमेश तिवारी, नवल किशोर यादव के साथ दो सेक्शन पुलिस बल भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version