सारण की सांस्कृतिक विरासतों पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

डोरीगंज (छपरा) : सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण सारण का अब हर वह स्थान सीधे लोगों को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगा मतलब सारण के गौरवशाली अतीत पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है. जिसको लेकर मुंबई से डोरीगंज स्थित चिरांद पहुंचे टीवी एक्टर सह प्रोडयूसर राव रणविजय सिंह ने धर्मनगरी चिरांद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:28 AM

डोरीगंज (छपरा) : सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण सारण का अब हर वह स्थान सीधे लोगों को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगा मतलब सारण के गौरवशाली अतीत पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है. जिसको लेकर मुंबई से डोरीगंज स्थित चिरांद पहुंचे टीवी एक्टर सह प्रोडयूसर राव रणविजय सिंह ने धर्मनगरी चिरांद के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों ने उन्हें राजा मौर्यध्वज के किले का अवशेष दिखाया तथा राजा की दानवीरता की परीक्षा के लेने के लिए देवलोक से साधु वेष मे इसी चिरांद की घरती पर पधारे भगवान कृष्ण और उनके परम भक्त अर्जून की कथा भी सुनायी. जहां मौर्यध्वज राजा दंपती के द्वारा आतिथ्य सत्यकार में अपने इकलौते पुत्र की बलि सहर्ष दे देने की भी पौराणिक गाथा की जिक्र की. साथ ही चिरांद स्थित पुरात्तात्विक खुदाई स्थल का भी सैर कराया.

दौरे के इस क्रम में टीवी कलाकार सह प्रोडयूसर राव रणविजय सिह ने बताया कि सारण का पौराणिक इतिहास कई तरह से भरा पूरा है जिसका अतीत गौरवशाली रहा है मुझे उम्मीद है. जिसपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने के बाद न केवल सारण बल्कि पूरे देश को फक्र होगा. उन्होने बताया कि मै मूलतः बिहार के ही औरंगाबाद जिले का निवासी हूं. जिसपर एक सुखद यात्रा औरंगाबाद के नाम से डॉक्यूमेंट्री बना चूका हूं जो यू टयूब पर भी उपलब्ध है और अब सारण मेरा शोध का विषय है जिसको लेकर दौरे कर रहा हूं. निरीक्षण के दौरान महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश राय, छपरा इंस्पिरेशन क्लासेज इंस्च्यूट के निदेशक नीरज सर, चिरांद पुरातात्विक स्थल के गाईड अनिल श्रीवास्तव तथा स्थानीय ग्रामीण रामबाबू साह, माधव पासवान, वकील राय, एसएन चौरसिया, उपेंद्र राय समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

मुंबई के प्रोड्यूसर ने किया चिरांद का भ्रमण

Next Article

Exit mobile version