बस ने तेल टंकी में मारी ठोकर, दर्जनों घायल
दिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप शुक्रवार की सुबह बस और तेल टंकी की आपसी टक्कर में बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से चोटिल हो गये, जिसके कारण कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बनी रही . सुबह के लगभग आठ बजे घने कोहरे के […]
दिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप शुक्रवार की सुबह बस और तेल टंकी की आपसी टक्कर में बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से चोटिल हो गये, जिसके कारण कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बनी रही . सुबह के लगभग आठ बजे घने कोहरे के कारण छपरा से पटना की ओर जा रही एक बस सड़क के किनारे खड़ी तेल टंकी में पीछे से ठोकर मार दी.
जिससे बस के केबिन में बैठे यात्रियों समेत लगभग एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये,जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. नयागांव थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा,मगर उससे पहले ही बस चालक बस लेकर फरार हो गया था. ग्रामीणों के अनुसार किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आयी है.
नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर में कुहासा के कारण हुई टक्कर
संवाददाता-