शराब व महुआ की बिक्री की जा रही थी
मांझी : मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार में घोरहट मठिया गांव में छापेमारी कर देशी शराब व महुआ के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार कारोबारी घोरहट मठिया गांव निवासी वीर बहादुर भारती बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गुमटी में […]
मांझी : मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार में घोरहट मठिया गांव में छापेमारी कर देशी शराब व महुआ के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार कारोबारी घोरहट मठिया गांव निवासी वीर बहादुर भारती बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गुमटी में रखकर देशी शराब व महुआ की बिक्री की जा रही हैं. सूचना पर शनिवार की देर शाम छापेमारी कर अवैध देशी शराब, महुआ तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ स्थानीय थाने में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.