शराब के धंधेबाज धराये

कार्रवाई. आधा दर्जन शराब के अड्डे पर छापेमारी एकमा : स्थानीय थाना पुलिस ने बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन शराब के अड्डों पर छापेमारी की. वहीं पुलिस के छापेमारी के दौरान रसूलपुर गांव में शराब बेंच रहे एक युवक को रंगे हाथ अंगरेजी शराब की चार छोटी बोतलों के साथ गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:20 AM

कार्रवाई. आधा दर्जन शराब के अड्डे पर छापेमारी

एकमा : स्थानीय थाना पुलिस ने बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन शराब के अड्डों पर छापेमारी की. वहीं पुलिस के छापेमारी के दौरान रसूलपुर गांव में शराब बेंच रहे एक युवक को रंगे हाथ अंगरेजी शराब की चार छोटी बोतलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक रसूलपुर निवासी स्व. दसइ महतो का 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र महतो है. गिरफ्तार धंधेबाज की पुलिस को महीनों से तलाश थी. गिरफ्तार धंधेबाज कई सालों से सरकारी शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन का काम करता था. बिहार में शराब बंदी के बाद इसके मालिक भट्ठी संचालकों ने तो अपना व्यवसाय बदल दिया. परन्तु वीरेंद्र महतो ने ना ही शराब की लत छोड़ी उल्टे शराब बन्दी को धत्ता बताते हुए घर में ही शराब बेचने का बीड़ा उठा लिया.
पुलिस को दिया कई महत्वपूर्ण सुराग : पूछताछ के दौरान युवक ने बिहार में पूर्णतः शराबबंदी के बाद शराब के धंधे में संलिप्त कई लोगों के नाम उजागर किये है. साथ ही कई महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस को बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के पास 180 एमएल की चार बोतल इम्पीरीयल ब्लू अंगरेजी शराब बरामद किया गया है. पूलिस को कई शराब के धंधे से जूड़े लोगों की गुप्त सूचना मिली थी. वीरेंद्र महतो की तलाश पुलिस महीनों से कर रही थी. इसके द्वारा दिये गये बयान के आधार पर कई शराब के धंधेबाज पुलिस के निशाने पर हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब विक्रेताओं के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें रसूलपुर गांव के वीरेंद्र महतो को चार शीशी इम्पीरीयल ब्लू अंगरेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. किसी भी सूरत में शराब की बिक्री बरदाश्त नहीं की जायेगी.
संजय कुमार, थानाध्यक्ष (रसूलपुर)

Next Article

Exit mobile version