धूप निकलने से लोगों को मिली सर्दी से राहत

छपरा : रविवार को दिन भर धूप निकलने से विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली. सुबह 8 बजे ही मौसम साफ हो गया और कोहरा पूरी तरह छंट गया. हालांकि हवा में कनकनी जरूर रही पर तेज धूप निकलने से घरों में दुबके लोगों की परेशानी जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:21 AM

छपरा : रविवार को दिन भर धूप निकलने से विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली. सुबह 8 बजे ही मौसम साफ हो गया और कोहरा पूरी तरह छंट गया. हालांकि हवा में कनकनी जरूर रही पर तेज धूप निकलने से घरों में दुबके लोगों की परेशानी जरूर कम हुई है. विगत एक सप्ताह से छपरा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का तापमान न्यूनतम स्तर पर चला गया था. कई दिनों से धूप के नहीं निकलने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ.

ऐसे में रविवार को सुबह से ही धूप निकलने से घर के बुजुर्गों और छोटे बच्चों को काफी राहत पहुंची. कड़ाके की ठंड के कारण कई दिनों से छोटे बच्चे घरों से निकले ही नहीं थे वहीं बुजुर्ग भी लकड़ी की आग ताप कर जैसे तैसे खुद को सुरक्षित रख रहे हैं. रविवार के दिन अच्छी खासी धूप रही जिससे इन लोगों की तकलीफे काफी काम हुई. दिन भर लोग अपने-अपने छतों और बगीचों में धूप सेंकते रहे.हालांकि रविवार छुट्टी का दिन होता है पर सुबह से ही निकली धूप से लोगों ने राहत तो महसूस की ही साथ ही साथ काफी दिनों से अधूरे पड़े कामों को भी पूरा किया.

ो ठंढ के कारण लोगों बिना किसी कारण घर से नहीं निकल रहे. सुबह से मौसम सामान्य रहा जिससे लोगों ने अधूरे पड़े कामों को पूरा करना जरूरी समझा. सड़कों और बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version