अवैध बालू खनन का कार्य जारी

छपरा : अवैध बालू के खनन व उठाव पर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिबंधित घाटों से चोरी छिपे प्रतिदिन सैकड़ों टेलर बालू के उठाव के साथ-साथ अवैध उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है. जबकि अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने डोरीगंज के केवल ख्वासपुर, महुआ घाट वरहरिया घाट आदि तीन घाटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:56 AM
छपरा : अवैध बालू के खनन व उठाव पर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिबंधित घाटों से चोरी छिपे प्रतिदिन सैकड़ों टेलर बालू के उठाव के साथ-साथ अवैध उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है. जबकि अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने डोरीगंज के केवल ख्वासपुर, महुआ घाट वरहरिया घाट आदि तीन घाटों से ही स्टॉक लाइसेंस के तहत बालू का उठाव किये जाने के संबंध में आदेश जारी किया है.जहां से पिछले दो सप्ताह से चालान का कटना शुरू हुआ और बालू का उठाव हो रहा है. जबकि स्थानीय सूत्रों की माने तो इस आदेश के पहले और अब भी अधिकृत इन तीन घाटों के अलावे चोरी छिपे बालू का उठाव बेरोकटोक बदस्तूर जारी है. वही अवैध उत्खनन का कार्य भी धड़ल्ले चल रहा है. बड़ी छोटी नावो से बालू की खेप विभिन्न घाटों पर उतारी जा रही है. सूत्रो ंके मुताबिक यह यह कार्य जारी आदेश के ही आड़ में किया जा रहा है.
कभी पुलिस की धड़-पकड़ में आये भी तो मामला सलटा कर निकल जाते है. जबकि प्रशासन इसे गंभीरता से नही ले रहा वही दूसरी ओर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए एक निजी कम्पनी की ओर से प्रतिबंधित घाटों से आये दिन सफेद बालू तथा मिट्टी की कटाई कर सड़क भरने का काम किया जा रहा है. नाम न छापने की शर्त पर जब एक ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कि गयी तो पता चला कि यह एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है.
वही इस संबंध में कम्पनी सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा खनन टैक्स देकर लोगों के खेतों से मिट्टी काटी जा रही है. जबकि महाराजगंज घाट पर नदी के गर्भ से मिट्टी का खनन किया जा रहा है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी रियाजुद्दीन ने बताया कि कंपनी के खिलाफ जल्द ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया हो रही है. उक्त कंपनी के द्वारा न ही टैक्स दिया जाता है और न ही विभाग की ओर से कोई अनुमति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version