Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
गड़खा : प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत के खोड़ीपाकड़ गांव में मनरेगा के अंतरगत स्थानीय मुखिया के द्वारा किशोरी राय घर से लेकर गड़खा-मानपुर पक्की सड़क तक पथ निर्माण एवं मिट्टी करण का काम कराया जा रहा था तभी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कार्य को किसी कारण वश रोकने के कारण स्थानीय ग्रामीणों […]
गड़खा : प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत के खोड़ीपाकड़ गांव में मनरेगा के अंतरगत स्थानीय मुखिया के द्वारा किशोरी राय घर से लेकर गड़खा-मानपुर पक्की सड़क तक पथ निर्माण एवं मिट्टी करण का काम कराया जा रहा था तभी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कार्य को किसी कारण वश रोकने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा फुट पड़ा. वहां उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कुछ व्यक्ति द्वारा स्थानीय नेता का रोब दिखा कर काम को लगातार रोका जा रहा है. गांव के लोगों ने जब मनरेगा पदाधिकारी से फोन पर बात कि तो उनका जवाब भी टाल मटोल किये. जिस कारण ग्रामीणों ने ऊग्र हो कर आज सुबह गड़खा-मानपुर मेन रोड जाम करना चाहा तभी इस बात कि भनक स्थानीय राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रसाद राय को मिली.
उन्होने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया एवं उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्थानीय नेता को बदनाम करने के चक्कर में लगे है. उनको इस काम से कोई लेना देना नही है. आक्रोशित ग्रामीणों में सरपंच मिथलेश कुमार सिंह वार्ड सदस्य कामेशवर राय, छोटन राय, पंचायत समिति सुरेश ठाकुर, ग्रामीण दिना राय, अरूण राय, अजुन राय, शंकर राय, नागेंद्र राय, राजेंद्र राय, शिवनाथ राय, अशोक राय, हरेंद्र राय, बच्चा राय, पशुपती राय, रामलायक राय, लालमोहन राय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement