शराब होने के शक पर दो ट्रकों को किया जब्त
सोनपुर : स्थानीय पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रो मे हो रहे अवैध रूप से शराब का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है. स्थानीय लोगो का कहना है कि अवैध रूप से शराब कुछ अधिक कीमत पर ही सही हर जगह शराब पीने वाले लोगो को उपलब्ध हो […]
सोनपुर : स्थानीय पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रो मे हो रहे अवैध रूप से शराब का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है. स्थानीय लोगो का कहना है कि अवैध रूप से शराब कुछ अधिक कीमत पर ही सही हर जगह शराब पीने वाले लोगो को उपलब्ध हो जा रहा है. कुछ लोग तो इसी को अपना मुख्य पेशा बना लिए है. शनिवार को अवैध शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो ट्रक को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष अरूण मालाकार ने बताया कि गौतम चौक से दोनो ट्रक को चालक सहित पकड़ा गया है. ट्रक चालक का कहना है कि ट्रक पर चावल लदा हुआ है. ट्रक को खाली कराकर देख लिया जाए.
थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना आधार पर ट्रक को थाने पर लाया गया है. अब पूरी तरह से जांच के बाद ही पता चलेगा कि ट्रक पर शराब है या नही है. वही एक ट्रक को थानाध्यक्ष ने एफसीआई के गोदाम पर अपनी उपस्थिति मे खाली कराने के लिए के लिए ले गए है. थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक पर से समान हटाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वही ट्रक के चालक ने बताया कि ट्रक पर चावल लदा हुआ है. चावल को हाजीपुर उतारना था. हाजीपुर के व्यापारी को सूचना दे दी गयी है.