जिले में खुलेगी फुटवियर फैक्टरी

पहल. 56 उद्यमियों को प्रशिक्षण के लिए बिहटा भेजा गया छपरा (सदर) : जिले में कलस्टर विकास योजना के तहत अत्याधुनिक डिजाइन के फुट वेयर फैक्टरी का निर्माण तथा व्यवसाय किया जायेगा. इसके लिए उद्योग विभाग के चयनित 56 उद्यमियों को प्रशिक्षण के लिए विभाग ने प्रशिक्षण संस्थान बिहटा भेजा है. फुटवियर डेवलपमेंट डिजाइनिंग संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:24 AM

पहल. 56 उद्यमियों को प्रशिक्षण के लिए बिहटा भेजा गया

छपरा (सदर) : जिले में कलस्टर विकास योजना के तहत अत्याधुनिक डिजाइन के फुट वेयर फैक्टरी का निर्माण तथा व्यवसाय किया जायेगा. इसके लिए उद्योग विभाग के चयनित 56 उद्यमियों को प्रशिक्षण के लिए विभाग ने प्रशिक्षण संस्थान बिहटा भेजा है. फुटवियर डेवलपमेंट डिजाइनिंग संस्थान में प्रशिक्षण के लिए गये इन युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इंटर पास युवकों को डिप्लोमा कोर्स के तहत छह माह का तथा मैट्रिक पास युवकों को तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है.
इसके अलावे पूर्व से सलेमपुर छपरा में फुटवियर निर्माण का कार्य करने वाले उद्यमियों का भी सर्वेक्षण कर उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकृत सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को सरकार के 50 से 90 फीसदी अनुदान के माध्यम से नवनिर्मित फुटवियर फैक्टरी में काम करने का अवसर दिया जायेगा. इस फैक्ट्री में सभी उत्पादन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से किया जायेगा.
जिससे अत्याधुनिक डिजाइन के जूत्ता-चप्पल का व्यवसाय राज्य के अन्य जिलों के दूसरे राज्यों में किया जायेगा. इसके अलावे इसके लिए कॉमन फैसेलिटी सेंटर आदि का भी निर्माण किया जायेगा. शहर के सलेमपुर में परंपरागत तरीके से जूत्ता-चप्पल का निर्माण करने वाले उद्यमियों का सर्वे कर दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश उद्योग विभाग पटना ने दिया है. जिसे लेकर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक की देख-रेख में बेस लाइन सर्वें की शुरुआत कर दी गयी है.
जिले के सलेमपुर में कम से कम चार दर्जन उद्यमी परंपरागत तरीके से जूत्ता-चप्पल का निर्माण करते है. एक उद्यमी लालबाबू दास के अनुसार पूर्व में भी केंद्र सरकार ने सलेमपुर में फुट वेयर के निर्माताओं का सर्वे कर कलस्टर बनाने की शुरुआत की थी. परंतु, विगत छह वर्षों में वह योजना धरातल पर नहीं उतर पायी.
हालांकि इस बार उन्हें उम्मीद है कि उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध करा कर सरकार अत्याधुनिक तरीके से वित्तीय सहायता देकर उन्हें बेहतर निर्माण एवं व्यवसाय का माहौल उपलब्ध करायेगी. महाप्रबंधक रवि भूषण सिन्हा बताते है कि इस पहल से रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे.
50 से 90 फीसदी तक मिलेगा अनुदान
उद्यमियों को बेहतर निर्माण एवं विक्रय की सुविधा देने के लिए बेस लाइन सर्वेक्षण शुरू
क्या कहते हैं अधिकारी
कलस्टर विकास योजना के तहत जिले में फुटवियर फैक्टरी खोलकर की शुरुआत कर अत्याधुनिक तरीके के जूत्ता-चप्पल का निर्माण बड़े पैमाने पर करने के लिए 56 उद्यमियों को एफडीडीआइ बिहटा भेजा गया है. वहीं परंपरागत जूत्ता-चप्पल निर्माताओं का भी सर्वे कर उन्हें बेहतर निर्माण एवं विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेस लाइन सर्वें का काम शुरू कर दिया गया है.
रवि भूषण सिन्हा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सारण

Next Article

Exit mobile version