शहर के नो पार्किंग जोन में लगते हैं वाहन

छपरा : शहर के अतिव्यस्ततम बाजारों में पार्किंग जोन का अभाव आये दिन लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. नो पार्किंग जोन में भी वाहनों की पार्किंग हो रही है. नगर पर्षद द्वारा शहर के कुछ स्थानों को चिह्नित कर वहां पार्किंग जोन तो बनाया गया है पर वाहनों की बढ़ती संख्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:25 AM

छपरा : शहर के अतिव्यस्ततम बाजारों में पार्किंग जोन का अभाव आये दिन लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. नो पार्किंग जोन में भी वाहनों की पार्किंग हो रही है. नगर पर्षद द्वारा शहर के कुछ स्थानों को चिह्नित कर वहां पार्किंग जोन तो बनाया गया है पर वाहनों की बढ़ती संख्या के अनुसार पर्याप्त जगह का न होना परेशानी का सबब बन गया है.

वहीं शहर में जिन जगहों पर पार्किंग जोन बनाया गया है, लेकिन उन जगहों पर भी फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. पर्षद द्वारा पार्किंग जोन का साइन बोर्ड भी लगाया गया है. बावजूद इसके दुकानदारों ने इन जगहों को अतिक्रमण कर रखा है. प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने और वाहनों को व्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए अभियान चलाया था पर अब तक इस समस्या को लेकर कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है.

खाली जगहों का नहीं होता सही इस्तेमाल : शहर में ऐसे कई स्थान है जहां आसानी से पार्किंग जोन बनाया जा सकता है पर नगर पर्षद के उदासीन रवैये के कारण इन जगहों पर अभी तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. हालांकि सलेमपुर पथ, श्रीनंदन लाइब्रेरी रोड जैसे कुछ व्यस्ततम जगहों पर पार्किंग जोन बनाया गया है पर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण यह पार्किंग जोन अधिकतर समय भरा रहता है जिस कारण लोग सड़क किनारे ही वाहन लगाने को मजबूर होते हैं.
सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगते वाहन और उसके कारण यातायात में आ रही मुश्किलें आम समस्या बन गयी है. इस परेशानी के पीछे लोगों में जागरूकता का अभाव भी एक महत्वपूर्ण कारण है. शहर के मुख्य बाजारों में अपने निजी वाहन से खरीदारी करने पहुंचे लोग जैसे-तैसे अपने वाहन खड़े कर देते हैं. पार्किंग के लिए बनाए गए जगहों पर थोड़ा-बहुत पैसा खर्च करने के डर से लोग दुकानों के सामने या सड़क के बगल में ही अपने वाहन को पार्क करते हैं जो आये दिन सड़क पर लगने वाली महाजाम का प्रमुख कारण बनता है.
इन जगहों पर नहीं है पार्किंग जोन
-साहेबगंज मुख्य बाजार
-हथुआ मार्केट
-नगरपालिका चौक
-गुदरी बाजार
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी पार्किंग जोन की व्यवस्था की जायेगी. अतिक्रमण करने और अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्क करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा

Next Article

Exit mobile version