profilePicture

शराब के साथ तीन धराये धंधेबाज धराये

कार्रवाई . सद्भावना एक्सप्रेस से 223 बोतल शराब जब्त छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा जंकशन-सोनपुर रेलखंड पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से राजकीय रेलवे पुलिस ने 223 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों धंधेबाज दिल्ली से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:26 AM

कार्रवाई . सद्भावना एक्सप्रेस से 223 बोतल शराब जब्त

छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा जंकशन-सोनपुर रेलखंड पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से राजकीय रेलवे पुलिस ने 223 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों धंधेबाज दिल्ली से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुअनि प्रभुनाथ यादव, हवलदार शत्रुघ्न शर्मा, सिपाही मनोज कुमार सिंह, सचिन कुमार और रमेश सिंह को मार्ग रक्षण के लिए छपरा जंकशन से हाजीपुर तक के तैनात किया गया था.
जीआरपी जवानों ने छपरा जंकशन से ट्रेन में जांच शुरू की. इसी दौरान पीछे से तीसरे डिब्बे में जांच के दौरान तीन युवकों को सुटकेश और बैग के साथ पकड़ा गया और जांच के करते समय दो युवकों ने भागने का भी प्रयास किया जिन्हें पकड़ लिया गया. जांच के क्रम में बैग से 223 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
तीनों धंधेबाजों ने सात बैग में शराब को रखा था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों धंधेबाजों के खिलाफ बिहार मद्य निषेद्य और उत्पाद अधिनियम 30 ए 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गये कारोबारियों को रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया गया है. बरामद शराब हरियाणा का निर्मित है और गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया वह विदेशी शराब दिल्ली से ले जाकर समस्तीपुर में बेचते हैं. तीनों युवक पहली बार रेल पुलिस की पकड़ में आये है.
ऐसी आशंका है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से तीनों शराब कारोबारी दूसरे राज्य से शराब ले जाकर समस्तीपुर के विभिन्न इलाकों में बेचते थे. चार दिन पहले भी दिल्ली से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जाते समय छपरा जंकशन पर रेल पुलिस के हत्थे चढ़े थे. हाल के दिनों में लगातार हो रही शराब की बरामदगी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में सघन जांच शुरू किया गया है.
दिल्ली से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे तीनों धंधेबाज
शनिवार को बरामद शराब दिखाते थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी.
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस तत्पर
तीनों शराब के धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और तीनों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी से छपरा आने वाली डाउन साइड की सभी ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है. राज्य में लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए रेल पुलिस पूरी गंभीरता व तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है.
सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष, राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा जंकशन

Next Article

Exit mobile version