सड़क हादसे में छात्र की मौत

हादसा . आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक एनएच 19 को जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से हटा जाम एनएच पर वाहनों की लगी लंबी कतारें छपरा (सारण) : छपरा-मांझी पथ पर गोदना कोइरी टोला के समीप सोमवार को ट्रक के धक्के से स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:05 AM

हादसा . आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक एनएच 19 को जाम कर दिया

पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से हटा जाम
एनएच पर वाहनों की लगी लंबी कतारें
छपरा (सारण) : छपरा-मांझी पथ पर गोदना कोइरी टोला के समीप सोमवार को ट्रक के धक्के से स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छपरा-मांझी एनएच 19 को जाम कर दिया.
इससे वाहनों का आवागमन चार घंटे तक बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा अंचल पदाधिकारी राजीव रंजन पाठक के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोदना निवासी मो जुबैर का 10 वर्षीय पुत्र नेहाल स्कूल से घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक के धक्के से उसकी मौत हो गयी. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी
प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करा दी गयी. अंचल पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नेहाल के परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सड़क जाम रहने के कारण छपरा-मांझी पथ पर चार घंटे तक
सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार
लगी रही. इससे वाहनों में
सवार यात्रियों को परेशानी
उठानी पड़ी. कई यात्री पैदल जाने को मजबूर हुए.
सोमवार को छपरा-मांझी एनएच 19 सड़क जाम करते लोग.

Next Article

Exit mobile version