स्वच्छ बनाने का चलेगा अभियान

छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ बनाने के लिये नगर पर्षद द्वारा जल्द ही अभियान चलाया जायेगा साथ ही आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा. शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिये नगर परिषद ने रोडमैप तैयार कर लिया है. वार्ड स्तर पर उपयुक्त स्थानों को चिह्नित कर वहां डस्टबीन लगाने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 1:27 AM
छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ बनाने के लिये नगर पर्षद द्वारा जल्द ही अभियान चलाया जायेगा साथ ही आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा. शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिये नगर परिषद ने रोडमैप तैयार कर लिया है. वार्ड स्तर पर उपयुक्त स्थानों को चिह्नित कर वहां डस्टबीन लगाने और उसके नियमित सफाई के लिए सभी कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है. नगर पर्षद के इस पहल से जल्द ही शहर के विकास और साफ-सफाई को रफ्तार मिलेगी.
नप कर्मी करेंगे लोगों को जागरूक : नगरपर्षद के कर्मी सभी वार्डों में घूम-घूम कर कचड़ा फेंकने वाली जगह को चिह्नित करेंगे और उस जगह की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही उस स्थान पर डस्टबीन की व्यवस्था करना, डस्टबीन की नियमित सफाई तथा आमलोगों को डस्टबीन में ही कचड़ा फेंकने के प्रति जागरूक करेंगे. जिन मुहल्लों में नाला जाम की समस्या से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. वैसे जगहों को चिह्नित कर नये साल में उसके नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डोर टू डोर सर्विस में आयेगी गति : नगर परिषद की ओर से चलाये जा रहे डोर टू डोर सर्विस को और ज्यादा गति प्रदान की जाएगी. जिन लोगों को कचड़ा फेंकने में काफी समस्या झेलनी पड़ती है.
उनके घरों से कचड़ा कलेक्ट करने के लिए नगर परिषद की ओर से एक वर्ष पहले डोर टू डोर सर्विस प्रदान करने की सुविधा शुरू की गयी थी. मगर अब तक यह योजना कई मुहल्लों में सुचारू ढंग से शुरू नहीं कराई जा सकी है. नये साल में इस योजना को प्रभावी ढंग से शुरू कराना नगर परिषद का पहला लक्ष्य होगा. वहीं शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभाग की ओर से नई पहल भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version