छपरा-थावे पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट, तलवार से हमला

संवाददाता, गोपालगंज पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने गुप्ती और तलवार के बल पर यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान यात्रियों को तलवार से वार कर घायल कर दिया और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से बुधवार की शाम पांच बजे थावे के लिए सवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 10:30 PM

संवाददाता, गोपालगंज

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने गुप्ती और तलवार के बल पर यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान यात्रियों को तलवार से वार कर घायल कर दिया और फिल्मी अंदाज में भाग निकले.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से बुधवार की शाम पांच बजे थावे के लिए सवारी गाड़ी 52282 डाउन चली. रात के नौ बजे ट्रेन जैसे ही सिधवलिया स्टेशन के पास रेलवे ढाले पर पहुंची, आधा दर्जन से अधिक अपराधी उसमें सवार हो गये और यात्रियों से लूटपाट की. छपरा से कॉमर्स की परीक्षा देकर लौट रही बरौली थाना स्थित देवापुर की पुष्पा देवी के जेवर लूट लिये. इसका विरोध करने पर महिला के पति को अपराधियों ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल, रुपये व घड़ी लूट लिये. साथ ही बरौली के ही कोटवा की निवासी संध्या देवी के जेवरात लूट लिये. ट्रेन के रतनसराय स्टेशन पहुंचते ही लुटेरे निकल कर भाग गये. इधर, घायल पुष्पा देवी ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद लोगों ने अस्पताल में भरती कराया. इसकी घटना की सूचना जीआरपी थावे को दी गयी. वहीं, थावे जीआरपी के प्रभारी एस बेसरा ने इस घटना में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. डीआइजी, रेल केएस अनुपम ने कहा कि ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी में कौन लोग शामिल थे, जिसकी जांच होगी. किसी भी स्थिति में लुटेरों को बख्शा नहीं जायेगा. रेल एसपी को कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version