22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉट की सफाई शुरू

छपरा(नगर) : शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘ शहर के पिकनिक स्पॉट का हाल बदतर’ का असर दिखना शुरू हो गया है. शहर के शिशु पार्क में नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि नये वर्ष के आगमन के पूर्व शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट […]

छपरा(नगर) : शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘ शहर के पिकनिक स्पॉट का हाल बदतर’ का असर दिखना शुरू हो गया है. शहर के शिशु पार्क में नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.
विदित हो कि नये वर्ष के आगमन के पूर्व शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट का हाल बदतर स्थिति में दिखा. स्थानीय शिशु पार्क एवं राजेंद्र सरोवर में कहीं भी सफाई नाम की चीज नहीं दिख रही थी. ऐसे में प्रभात खबर की टीम ने शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. राजेंद्र सरोवर के चारों किनारे गंदगी का अंबार और शिशु पार्क में नियमित साफ-सफाई पिकनिक मनाने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. खबर के छपते ही अगले दिन नगर परिषद ने पार्क और सरोवर की सफाई को लेकर संज्ञान लिया और दर्जनों सफाई कर्मी पिकनिक स्पॉट की सफाई में जुट गए हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नववर्ष के आगमन पर शहर के सभी पिकनिक स्पॉट की सफाई करायी जायेगी जिससे यहां आनेवाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं होगी. नगर पर्षद के सभी सफाईकर्मियों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किया गया है.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद , छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें