नववर्ष के अवसर पर गलियों में बनाये रंगोली लोगों को लुभा रहे

बनियापुर : नववर्ष के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओ ने जमकर धमाल मचाया. शनिवार की मध्यरात्रि से डीजे की धुन पर डांस और नृत्य के साथ जमकर आतिशबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ युवाओ ने नववर्ष का स्वागत किया. बाजारों और गांव-गलियो में बनाये गये अलग-अलग ढंग के रंगोली और सजावट आकर्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 4:29 AM

बनियापुर : नववर्ष के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओ ने जमकर धमाल मचाया. शनिवार की मध्यरात्रि से डीजे की धुन पर डांस और नृत्य के साथ जमकर आतिशबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ युवाओ ने नववर्ष का स्वागत किया. बाजारों और गांव-गलियो में बनाये गये अलग-अलग ढंग के रंगोली और सजावट आकर्षण के केंद्र रहे. वही सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को जमकर बधाई दी गयी. नववर्ष के पहले दिन बनियापुर मेला प्रखंडवासियो की पहली पसंद रही. गुड़ से बनी जलेबी के लिये प्रसिद्ध इस मेले में जिले के कई अन्य जगह से भी लोग पहुंचे. लोगो की जुटी भीड़ से मेला अन्य दिनों के अपेक्षा काफी गुलजार रहा.

तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर रविवार को नवयुवकों ने नये साल की जमकर जश्न मनायी. वाईडीबीएस कॉलेज के मैदान व दियारे क्षेत्र में नवयुवकों की टोली सुबह के कुहासे में ही पिकनिक मनाने निकल पड़े.
लहलादपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड अन्तर्गत लोगों ने काफी हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया. शनिवार की रात्रि से ही आतिशबाजी का सिलसिला जो शुरू हुआ, जहां-तहां सुबह तक चलता रहा. बहुत सारे मकानों के दरवाजे तथा सड़कों पर बनायी गयी रंग-बिरंगी रंगेलियां भी देखी गयी. विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाये गये. वहीं अधिकतर घरों में होली के त्योहार जैसे पुए-पकवान के आनंद लिये गये. साथ ही एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर, नव वर्ष मंगलमय हो, नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं, नया साल मुबारक हो आदि-आदि कहते सुने गये.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार नये साल के जश्न के साथ-साथ स्थिति की संवेदनशीलता के मद्देनजर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद ने नौका बिहार कर डोरीगंज स्थित दियारे क्षेत्रो का जायजा लिया. इस दौरान बंगाली बाबा, महुआ घाट, दरियावगंज, मेला घाट आदि के समीप स्थित टापुओ समेत रेत पर आयोजित अन्य पिकनिक स्पॉटो का निरीक्षण किया. दियारे क्षेत्रो मे पुलिसिया निगरानी को देख दोस्तो के साथ मस्ती मे मशगूल युवा भी अनुशासित नजर आये. दौरे के इस क्रम मे दल-बल के साथ डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार राय तथा अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version