नये साल के जश्न में डूबे शहर और गांव

नववर्ष. गुलजार हुआ शिशु पार्क, युवाओं ने ली सेल्फी, मंदिरों में भी दिखी भीड़ छपरा(नगर) : वर्ष 2017 के स्वागत में पूरा शहर जश्न में डूब गया. इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए हर कोई उत्साहित दिखा. सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 4:30 AM

नववर्ष. गुलजार हुआ शिशु पार्क, युवाओं ने ली सेल्फी, मंदिरों में भी दिखी भीड़

छपरा(नगर) : वर्ष 2017 के स्वागत में पूरा शहर जश्न में डूब गया. इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए हर कोई उत्साहित दिखा. सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया. शहर के अधिकतर पिकनिक स्पॉट, मंदिर और रेस्टोरेंट गुलजार रहे. वहीं युवा वर्ग में इस मौके पर खासा उत्साह देखने को मिला. मोबाइल, व्हाट्सऐप पर बधाइयों का तांता लगा रहा वहीं लोगों ने अपने दोस्त रिश्तेदारों को उपहार भी बांटे.
गुलजार हुआ शिशु पार्क : नए साल का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही शहर के अधिकतर पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. लोग अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. स्थानीय शिशु पार्क दिन भर गुलजार रहा. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने यहाँ जमकर नए साल के आगमन का लुत्फ़ उठाया.
पार्क में मेले जैसा नजारा रहा. भीड़ को देखते हुए कई फुटपाथी दुकानदारों ने फास्ट फ़ूड के दुकान भी लगाए थे. वहीं राजेंद्र सरोवर, राजेंद्र स्टेडियम, गोवर्धन दास पोखरा समेत कई पिकनिक स्पॉट पर लोगों में नए साल को अपने-अपने अंदाज में इंजॉय किया.
मंदिरों में भी बढ़ी भीड़ : वर्ष के प्रथम दिन को भक्तिभाव के साथ आरम्भ करने के लिए शहर के मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी गई. नारायण चौक स्थित देवी मंदिर, राजेन्द्र स्टेडियम स्थित मारुति मानस मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार दुर्गा मंदिर, पंकज सिनेमा स्थित शिव-पार्वती मंदिर समेत अधकितर मंदिर में सुबह से लोगों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया. मंदिरों में भी इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया.
युवाओं ने ली जमकर सेल्फी : नववर्ष पर सेल्फ़ी का क्रेज भी खूब देखने को मिला. पिकनिक स्पॉट पर युवाओं ने जमकर सेल्फ़ी ली साथ ही ग्रुप फोटो और सेल्फ़ी को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करने की उत्सुकता देखी गई. इतना ही नहीं कई पिकनिक स्पॉट पर डीजे पर डांस की भी व्यवस्था की गई थी. युवा वर्ग जमकर डीजे की धुन पर थिरका वहीं अधिकतर घरों की छत पर साउंड सिस्टम लगाकर नववर्ष को सेलिब्रेट किया गया.
छोटे बच्चों ने खूब की मस्ती : नववर्ष के जश्न में सबसे ज्यादा मस्ती की छोटे-छोटे बच्चों ने. रंगबिरंगे गुब्बारे हाथ में लिए छोटे बच्चों ने विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर जमकर जश्न मनाया. शिशु पार्क में लगे झूले और रोपवे पर खेलते हुए इन बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया. वहीं पार्क में कई ऐसे बच्चे भी दिखे जो लकड़ी का चूल्हा जलाकर अपने लिए भोजन भी बना रहे थे. बच्चों के इस उत्साह को देखकर हर कोई आनंदित हो रहा था.
इस खास अवसर पर शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट में चहल-पहल रही. यहां नये साल का जश्न मनाने वालों में खासकर युवा वर्ग की संख्या ज्यादा रही. रेस्टोरेंट्स को भी इस मौके पर विशेष रूप से सजाया गया था. वहीं कुछ रेस्टोरेंट में विशेष व्यंजन की भी व्यवस्था की गयी थी. वर्ष 2017 को यादगार बनाने के लिए सभी ने उत्साह और उमंग के साथ जश्न मनाया.
विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने मनाया जश्न छोटे बच्चों ने खूब की मस्ती
रविवार को शहर के शिशुपार्क में खेलते बच्चे.

Next Article

Exit mobile version