जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ ट्रायल
प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों की टीम. छपरा(नगर) : आगामी 11 जनवरी से पटना में आयोजित राज्यस्तरीय 16वीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए स्थानीय शिशु पार्क में ट्रायल का आयोजन किया गया. सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय ट्रायल में जिले के तकरीबन 20 छोटी-छोटी टीमों समेत व्यक्तिगत रूप […]
प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों की टीम.
छपरा(नगर) : आगामी 11 जनवरी से पटना में आयोजित राज्यस्तरीय 16वीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए स्थानीय शिशु पार्क में ट्रायल का आयोजन किया गया. सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय ट्रायल में जिले के तकरीबन 20 छोटी-छोटी टीमों समेत व्यक्तिगत रूप से भी कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामना दी. इस ओपन ट्रायल में कड़ी
प्रतिस्पर्धा के बाद बालक वर्ग से 12 एवं बालिका वर्ग से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी छह से नौ जनवरी के बीच कबड्डी कोच पंकज कश्यप के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण के बाद चयनित सारण की टीम राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.
ट्रायल के अवसर पर कबड्डी संघ के पंकज चौहान, सभापति बैठा, सूरज कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे.