मालगाड़ियों की संख्या बढ़ेगी : सिंह जायेगा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी. इसकी कवायद रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार सिंह और सोनपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने छपरा जंकशन पर बुधवार को वार्ता की और कई महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 4:32 AM

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी. इसकी कवायद रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार सिंह और सोनपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने छपरा जंकशन पर बुधवार को वार्ता की और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में 24 घंटे के अंदर वाराणसी मंडल की ओर से सोनपुर मंडल की ओर से 13 माल ट्रेनों को चलाया जाता है.

इसी तरह सोनपुर मंडल से वाराणसी मंडल की ओर 13 मालगाड़ियों को चलाया जाता है. इसकी संख्या बढ़ा कर 16 किया जायेगा. माल ट्रेनों की गति को बढ़ाया जायेगा. चालक और गार्ड की कमी के कारण माल ट्रेनों को छपरा जंकशन पर खड़ा नहीं रहने दिया जायेगा. संरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. श्री सिंह ने बताया कि छपरा जंकशन पर माल ट्रेनों के गार्ड और चालक बदले जाते है. प्राय: गार्ड व चालक की कमी के कारण माल ट्रेनों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी आने के आधा घंटा पहले गार्ड व चालक तैयार रहेंगे. माल ट्रेन के आते ही गार्ड व चालक बदल कर परिचालन किया जायेगा. रेलवे लाइन की कमी के कारण माल ट्रेनों को छपरा जंकशन के आसपास के स्टेशनों पर नहीं रोका जायेगा. इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक विश्वजीत कुमार, स्टेशन प्रबंधक डीके लाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मालगाड़ियों की संख्या 13 से बढ़ा कर होगी 16

Next Article

Exit mobile version