100 गज तक घिसटती रही बाइक
दुखद. अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की मौत, एक घायल बुधवार को घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन व ट्रक में फंसी बाइक (इनसेट). घटना को देख सकते में रह गये लोग, सड़क जाम से यात्री रहे परेशान दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की […]
दुखद. अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की मौत, एक घायल
बुधवार को घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन व ट्रक में फंसी बाइक (इनसेट).
घटना को देख सकते में रह गये लोग, सड़क जाम से यात्री रहे परेशान
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सरफराज है. वह बाइक से अपने चाचा मौलाना शमशाद को डॉक्टर से दिखाने के लिए हाजिरपुर जा रहा था. मगर एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक अपने घर मठिया कमालपुर से बुधवार की दोपहर निकला था एवं नयागांव के समीप दिन के लगभग तीन बजे जैसे ही
नयागांव के समीप पहुंचा वैसे ही हाजीपुर की ओर जा रही एक ट्रक को दाहिने से ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक का दाहिना हिस्सा उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. चाचा व भतीजा दोनों ट्रक की चपेट में आ गये. घटना में सरफराज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके चाचा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया.
लगभग तीन घंटों तक जाम रहा एनएच 19 : घटना के बाद छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर समाचार प्रेषण तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. लगभग तीन घंटे तक लगे भीषण जाम में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं नयागांव थानाध्यक्ष संजीत कुमार भी जाम को छुड़ाने का हर संभव प्रयास करते नजर आये.
मगर ग्रामीणों व परिजनों के आक्रोश के कारण पुलिस को भी पैर पीछे करना पड़ा.
लगभग 100 गज तक शव को घसिटते ले गयी ट्रक : घटना के बाद ट्रक के दाहिने हिस्से में बाइक फंस गया. जिसे ट्रक का ड्राइवर नयागांव स्टेशन से शिव मंदिर तक घसीटते लेकर चला गया. जिस कारण शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया. शव की हालत ऐसी थी कि घटना स्थल पर पहुंचने वाले लोग भी शव को देखने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे.
छटनास्थल पर परिजनों का रोते-रोते था बुरा हाल
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही मठिया कमालपुर गांव से मृतक के परिजनों के अलावा अन्य रिश्तेदार व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचते ही शव से लिपट कर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. इस दृश्य को देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आयी. सांत्वना देने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े. पर परिजनों के विलाप के आगे, उनकी आंखों से भी आंसू छलक आये. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक की लगभग एक साल पहले शादी हुई थी. मगर परिवार के किसी सदस्यों से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.