डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव से दो छात्रों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में 11 वर्षीय छात्र रोहित कुमार के पिता बेदप्रकाश ठाकुर एवं 13 वर्षीय छात्र पंकज कुमार के पिता महेश साह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रोहित तथा पंकज दो जनवरी की सुबह खेलने के लिए घर से निकले थे, किन्तु दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू किया. जिनकी तलाश में परिजन रात भर आसपास के इलाकों की खाक छानते रहे पर कही से कुछ भी पता नहीं चला. अंतत: निराश परिजनों की ओर से अपहरण की आशंका को देखते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही छात्रों का पता लगा लिया जायेगा. वही बच्चों के गायब होने से दोनों परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वही गांव में भी इस घटना के बाद से लोगो के बीच खौफ व दहशत का माहौल कायम हो गया है. पंकज कुमार जहां उच्च विद्यालय चकिया में सातवीं वर्ग का छात्र है तो वही रोहित कुमार प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर में पांचवी वर्ग का छात्र है.