दो दुकानों से लाखों की चोरी चोसंपत्ति की चोरी

छपरा/दिघवारा : शहर के गांधी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर नकद समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति गुरुवार की रात चोरी कर लिया गया. दीपक टेलीकम्यूनिकेशन के मालिक कुलदीप कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 6:32 AM
छपरा/दिघवारा : शहर के गांधी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर नकद समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति गुरुवार की रात चोरी कर लिया गया. दीपक टेलीकम्यूनिकेशन के मालिक कुलदीप कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह दुकानदार को मिली. दुकानदार की सूचना पर नगर थाने के पुअनि श्रीचरण राम ने घटना स्थल पर जाकर इसकी जांच की. पुअनि श्री राम ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. दुकानदार ने बताया दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान में रखे 80 हजार नकद, 43 स्मार्ट फोन और मेमोरी कार्ड तथा पेन ड्राइव की चोरी की गयी है.
दुकानदार शहर के सलेमपुर निवासी सीताराम साह के पुत्र है. पुअनि श्री चरण राम ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. . दिघवारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित नवनीत इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का वैन्टिलेटर तोड़ कर बीती रात लगभग दस लाख से अधिक कीमती मोबाइल व दुकान में रखे हजारों रुपये नकदी चुरा लिया. इस संबंध में दुकानदार नीलकमल सिंह ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मालूम हो कि दिघवारा व शीतलपुर के आस पास के इलाके में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. पिछले दिनों भी एक ही रात में पट्टी पुल से लेकर शीतलपुर के बीच लगभग एक दर्जन दुकानों में चोरी की घटना घटी थी,हालांकि चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इतना ही नहीं कुछ दिनों पूर्व भी अज्ञात चोरों ने दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला के पास अवस्थित आजाद टेलकम नामक मोबाइल दुकान के मेन गेट में लगे चार बड़े तालो को काटकर भी चोरी का असफल प्रयास किया था.

Next Article

Exit mobile version