संघ ने सीएम का पुतला फूंका
विरोध . सरकार के खिलाफ शिक्षक संघ का फूटा गुस्सा छपरा : नियोजित शिक्षकों का सांतवा वेतन आयोग का लाभ ने देने व उन्हें सरकारी सेवक नहीं मानने के सरकार के फैसले के खिलाफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने अपने गुस्से का इजहार मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर किया. वहीं इसे […]
विरोध . सरकार के खिलाफ शिक्षक संघ का फूटा गुस्सा
छपरा : नियोजित शिक्षकों का सांतवा वेतन आयोग का लाभ ने देने व उन्हें सरकारी सेवक नहीं मानने के सरकार के फैसले के खिलाफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने अपने गुस्से का इजहार मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर किया. वहीं इसे आंदोलन का शंखनाद बताते हुए प्रारंभिक से लेकर प्लस टू स्कूलों में पठन-पाठप ठप करने, आसन्न मैट्रिक परीक्षा में सहयोग नहीं करने व विरोध करने के साथ ही सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव में सरकार समर्थित उम्मीदवार को पराजित करने का निर्णय लिया गया. संघ ने नियोजित शिक्षकों को सरकारी सेवक मानने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया. पुतला दहन कार्यक्रम में रवींद्र कुमार, सुखदेव सिंह, सत्यनारायण साह, विकास कुमार, हरिबाबा, पुष्पेंद्र पांडेय, विनोद राम,
अनूज राम, अमृतेश, श्याम बिहारी यादव, रविरंजन, तब्बसुम, सुलेखा, मो फारूक, खुर्शीद आलम, रंजीत कुमार, निजाम अहमद, निर्मल पांडेय, सुमन कुशवाहा, राजेश सिंह कौशिक आदि शामिल थे. नेतृत्व समरेंद्र बहादुर सिंह ने किया. वहीं राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार के फैसले को दोहरी मानसिकता व तानाशाही पूर्ण बताया. बैठक में इसके खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर गिरि ने की. जबकि तसब्बर हुसैन, उदय शंकर गुड्डू, उषा कुमारी, मधुसूदन सिंह, अभिषेक रंजन आदि उपस्थित थे.