17 डॉक्टरों का तबादला

कार्रवाई . विभाग को मिले पत्रों के आधार हुआ ट्रांसफर विरमित(रिलीज) करने का आदेश छपरा (सारण) : जिले के 17 चिकित्सकों समेत 23 स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने कर दिया है और स्थानांतरित चिकित्साकर्मियों को तीन दिनों के अंदर विरमित(रिलीज) करने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:09 AM

कार्रवाई . विभाग को मिले पत्रों के आधार हुआ ट्रांसफर

विरमित(रिलीज) करने का आदेश
छपरा (सारण) : जिले के 17 चिकित्सकों समेत 23 स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने कर दिया है और स्थानांतरित चिकित्साकर्मियों को तीन दिनों के अंदर विरमित(रिलीज) करने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में आवेदन और स्थानीय विधायकों के पत्र के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. स्थानांतरित चिकित्साकर्मियों की सूची जारी कर दी गयी है और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
इन स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ तबादला
नाम पदनाम कहा थे कहा गये
डॉ सिदार्थ शंकर पांडेय आयुष चिकित्सक दरियापुर रिविलगंज
डॉ अनु सिंह आयुष चिकित्सक बनियापुर रिविलगंज
डॉ विकास कुमार मिश्रा आयुष चिकित्सक अमनौर मांझी
डॉ वसुद्दीन अहमद आयुष चिकित्सक मांझी बनियापुर
डॉ जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव आयुष चिकित्सक मशरक मांझी
डॉ मनोरंजन कुमार आयुष चिकित्सक मांझी मशरक
डॉ चंद्रमोहन सिंह आयुष चिकित्सक रिविलगंज छपरा
डॉ जाकिर हुसैन आयुष चिकित्सक नगरा मशरक
डॉ नीरज कुमार तिवारी आयुष चिकित्सक तरैया दरियापुर
डॉ शमीमुल्लाह अंसारी आयुष चिकित्सक सदर प्रखंड तरैया
डॉ विनोद कुमार सिंह आयुष चिकित्सक मशरक नगरा
डॉ विकास कुमार सिंह आयुष चिकित्सक नगरा अमनौर
डॉ राजेंद्र शर्मा आयुष चिकित्सक अमनौर लहलादपुर
डॉ राजीव पंडित आयुष चिकित्सक अमनौर लहलादपुर
डॉ अफसर अहमद आयुष चिकित्सक मढौरा दरियापुर
पुष्पा कुमारी एएनएम मकेर रिविलगंज
प्रभाती कुमारी एएनएम रिविलगंज मकेर
कंचन कुमारी एएनएम लहलादपुर छपरा सदर
संजीत कुमार फार्मासिस्ट लहलादपुर रिविलगंज
निरंजन कुमार फर्मासिस्ट मांझी तरैया
राजेश प्रसाद फर्मासिस्ट रिविलगंज लहलादपुर
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रशासनिक दृष्टिकोण से चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 23 चिकित्साकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. तीन दिनों के अंदर स्थानांतरित कर्मियों को विरमित करने का निर्देश दिया गया है.
डॉ निर्मल कुमार, सिविल सर्जन, सारण

Next Article

Exit mobile version