रविवार को बैठक करते शिक्षक नेता.
Advertisement
आंदोलन की तैयारियों को ले बनायी रणनीति
रविवार को बैठक करते शिक्षक नेता. दिघवारा : अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशुपुर के परिसर में रविवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के दिघवारा इकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सातवें वेतन आयोग के सदस्य राहुल सिंह के द्वारा नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ […]
दिघवारा : अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशुपुर के परिसर में रविवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के दिघवारा इकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सातवें वेतन आयोग के सदस्य राहुल सिंह के द्वारा नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ नहीं देने का बयान मीडिया में दिये जाने पर सभी शिक्षकों ने गहरा असंतोष प्रकट किया गया. बैठक में शामिल होने वाले अंचल के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा की चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से कहा कि अगर सरकार 15 जनवरी तक वेतनमान और सरकारी कर्मी को लेकर उत्पन्न असमंजस की नीति पर सकारात्मक घोषणा नहीं करती है तो मानव शृंखला कार्यक्रम समेत अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह फैसला सरकार का छलावा है.
जिसको नियोजित शिक्षक किसी भी हालात में सहन नहीं करेंगे.शिक्षक वीर अभिमन्यु ने कहा कि अब नियोजित शिक्षकों को अपने मान-सम्मान व हक की प्राप्ति के लिए लड़ाई लड़नी होगी. शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर सरकार नियोजित शिक्षकों को सांतवे वेतनमान का लाभ देने की घोषणा अतिशीघ्र नहीं करेगी तो शिक्षक आंदोलन का रुख अख्तियार करते हुए विद्यालयों में एक बार फिर से ताला जड़ देंगे. बैठक में मुख्य रूप से मुमताज़ आलम,रीना वर्मा,शमीमा प्रवीण,नीरज कुमार,राजेश कुमार,गोपाल सिंह,कादिर हसन,मोहन सिंह,कुंदन कुमार,नसीम अख्तर अंसारी,राजगुरु,मो.असरफ अली,राजकुमार,मिंटू ,पुष्पलता,शशिनिभा सरीखे कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement