बंद घर से लाखों की चोरी

डोरीगंज (छपरा) : क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार चोरी व लूट जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. शनिवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ 25 हजार नकद समेत लाखों के समान चोरी कर लिए घटना सूचना घरवालों को तब हुई जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:05 AM

डोरीगंज (छपरा) : क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार चोरी व लूट जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. शनिवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ 25 हजार नकद समेत लाखों के समान चोरी कर लिए घटना सूचना घरवालों को तब हुई जब रविवार की सुबह सपरिवार अपने पुश्तैनी गांव से नवनिर्मित मकान पर वापस आये. मामला नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छपरा पटना मुख्य मार्ग से करीब 300 मीटर उत्तर रौजा वार्ड संख्या 8 स्थित तेजस्वी आइटीआइ के समीप की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टाइगर सिक्यूरिटी सर्विस के संचालक प्रमोद कुमार सिंह रविवार की दोपहर बेटी की विदाई समारोह को लेकर सपरिवार अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने पुश्तैनी गांव बड़ा गोपाल गये हुए थे गृहस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह जब हमलोग वापस आये तो घर के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ पाया देखा तो लोहे की कुंडी तोड़ दी गयी थी और ताले जमीन पर पड़े थे अंदर दाखिल हुए तो देखा सभी कमरों के ताले तोड़ तीन बड़े संदूक,

अलमीरा व ब्रीफकेस से नकदी कपड़े तथा जेवर आदि समेत सभी कीमती समान निकाल बाकी सामान अस्त-व्यस्त कमरों में बिखेर दिये गये है. जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी. एक आकलन के मुताबिक गृहस्वामी के अनुसार नकदी 25 हजार समेत चोरी गये कुल सामान की कीमत करीब 5 लाख बतायी गयी जिसके दौरान चोरों ने घर में लगे इन्वर्टर की बैटरी भी लेते गये. वही बेखौफ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे अपराधियों के बढते मनोबल को देख लोगो के बीच दहशत का माहौल देखा गया.

Next Article

Exit mobile version