कंप्यूटर शिक्षकों ने डीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी
सोमवार को कायार्लय में तालाबंदी करते शिक्षक. छपरा (नगर) : जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी की और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सारण जिला कंप्यूटर शिक्षक संघ के नेतृत्व में आयोजित इस तालाबंदी में पहुंचे दर्जनों शिक्षकों का कहना था […]
सोमवार को कायार्लय में तालाबंदी करते शिक्षक.
छपरा (नगर) : जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी की और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सारण जिला कंप्यूटर शिक्षक संघ के नेतृत्व में आयोजित इस तालाबंदी में पहुंचे दर्जनों शिक्षकों का कहना था कि 17 माह हो गये और अभी तक किसी भी शिक्षक को वेतन नहीं मिला है. जिससे शिक्षकों की आर्थिक हालात काफी खराब हो गयी है. शिक्षक तालाबंदी के दौरान
लगातार डीपीओ को कार्यालय बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं कंप्यूटर शिक्षक संघ की अनीता देवी ने राज्य सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों को सामान कार्य सामान वेतन एवं अन्य सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है. हालांकि कुछ देर बाद डीपीओ अपने कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कंप्यूटर शिक्षकों की बात सुनी और 21 जनवरी तक इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जिले में सैकड़ो कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की गयी है.
पर अबतक इन शिक्षकों के वेतन निर्धारण एवं अन्य सुविधाओं के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.