आखिर, बिहार के छपरा वासियों ने रेल मंत्री को क्यों कहा थैंक्यू प्रभु
सारण / पटना : बिहार के सारण जिले के छपरा-थावें रेलखंड पर मंगलवार को दोबारा ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद लोगों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दिल से धन्यवाद देते हुए थैंक्यू कहा. जानकारी के मुताबिक इस रेलखंड पर 21 महीने बाद दोबारा ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका है. बताया जा रहा […]
सारण / पटना : बिहार के सारण जिले के छपरा-थावें रेलखंड पर मंगलवार को दोबारा ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद लोगों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दिल से धन्यवाद देते हुए थैंक्यू कहा. जानकारी के मुताबिक इस रेलखंड पर 21 महीने बाद दोबारा ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका है. बताया जा रहा है कि इस रेलखंड पर पहले छोटी लाइन की ट्रेनें चलती थीं. अब रेलवे ने इसे बड़ी लाइन में परिवर्तित किया है. यात्रा के शुरू होने के बाद हजारों लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गयी. अब लोग आराम से यात्रा कर सकेंगे. रेलवे की माने तो छपरा कचहरी स्टेशन से सवारी गाड़ी सुबह 6 बजकर 15 मिनट से कुछ देर से खुली. उसके बाद सैकड़ों यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की.
ट्रेन सात बजकर 57 मिनट के आस-पास मढ़ौरा पहुंची. लोगों में ट्रेन परिचालन को लेकर काफी खुशी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रेलवे ने यह ट्रेन चलाकर हजारों लोगों की दैनिक समस्याओं का निदान कर दिया है.