ट्रेन पहुंचने पर मढ़ौरा व मशरक में लोगों ने किया स्वागत
मढ़ौरा/मशरक : पूर्वोतर रेलवे के बहुप्रतीक्षित छपरा-थावे रेलखंड पर छपरा कचहरी से मशरक स्टेशन के बीच मंगलवार को अामान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन जैसे ही मढ़ौरा स्टेशन पहुंची, उपस्थित लोगों में हर्ष का माहौल कायम हो गया. छपरा कचहरी से सवारी गाड़ी 55181 सुबह अपने निर्धारित समय 6:15 के कुछ ही क्षण बाद खुली. […]
मढ़ौरा/मशरक : पूर्वोतर रेलवे के बहुप्रतीक्षित छपरा-थावे रेलखंड पर छपरा कचहरी से मशरक स्टेशन के बीच मंगलवार को अामान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन जैसे ही मढ़ौरा स्टेशन पहुंची, उपस्थित लोगों में हर्ष का माहौल कायम हो गया. छपरा कचहरी से सवारी गाड़ी 55181 सुबह अपने निर्धारित समय 6:15 के कुछ ही क्षण बाद खुली. रेल यात्रा कर रहे मढ़ौरा के रंजीत कुमार मिश्रा ने कचहरी रेल टिकट काउंटर से 10 रुपये का पुराना पंचिंग वाला गत्ते का टिकट खरीद शुभ यात्रा की.
मढ़ौरा स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मढ़ौरा में ट्रेन 7:57 बजे में पहुंची एवं आगे के लिये 7.59 बजे खुली. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी राय, सुदिश राय, विजय राय, अशोक उपाध्याय, कामेश्वर सिंह आदि ने ट्रेन का स्वागत किया.
मशरक संवाददाता के अनुसार छपरा से खुली 5581 पैसेंजर ट्रेन नौ बजे के करीब जैसे ही मशरक पहुंची, प्राण प्रसाद और सुरेश सिंह की अध्यक्षता में व्यवसायी संघ द्वारा ट्रेन के इंजन की पूजा-अर्चना कर रेलवे अधिकारियों सहित सभी पैसेंजर को मिठाई खिलायी गयी. मौके पर मुख्य यांत्रिक अभियंता एके सिंह, एरिया मैनेजर देवानंद यादव, एसएम दिनेश्वर राय, एएसएम सिकंदर राय सहित अन्य थे.
हर तरफ दिखा हर्ष व उत्साह का माहौल
मढ़ौरा में स्वागत करते लोग.
लापरवाह पदाधिकारी होंगे दंडित
प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं
31 जनवरी तक बकाया टैक्स जमा नहीं करनेवाले मोबाइल टावर को सील करें : डीएम