डीएम ने 96 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री भिक्षा वृति योजना के तहत 62 भिक्षुकों के बीच शनिवार को कुष्ठ आश्रम कॉलोनी छपरा में डीएम दीपक आनंद ने कंबल तथा ऊनी कपड़ों का वितरण किया. इसके अलावा दिघवारा, सोनपुर में सर्वे कर परिचय पत्र प्राप्त कर चुके 96 भिक्षुकों के बीच भी वितरण का कार्य अलग-अलग स्थानों पर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 11:51 PM

छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री भिक्षा वृति योजना के तहत 62 भिक्षुकों के बीच शनिवार को कुष्ठ आश्रम कॉलोनी छपरा में डीएम दीपक आनंद ने कंबल तथा ऊनी कपड़ों का वितरण किया. इसके अलावा दिघवारा, सोनपुर में सर्वे कर परिचय पत्र प्राप्त कर चुके 96 भिक्षुकों के बीच भी वितरण का कार्य अलग-अलग स्थानों पर किया गया. इस अवसर पर बाल संरक्षण के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी, जिला प्रबंधक विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version