अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति राख

हादसा. दयालचक गांव की घटना, दर्जनों घर जले डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के गंगा के गोद में बसे दियारा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित दयालचक गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना में दो मवेशी समेत दो दर्जन घर जल कर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़े, जेवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 11:53 PM

हादसा. दयालचक गांव की घटना, दर्जनों घर जले

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के गंगा के गोद में बसे दियारा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित दयालचक गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना में दो मवेशी समेत दो दर्जन घर जल कर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़े, जेवर तथा दो दुधारू मवेशी व घरेलू उपयोग के अन्य समान जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार घटना के शिकार दो अन्य दुधारू मवेशी अभी भी अधजली अवस्था में जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं. जिन्हें बचाने की कोशिश जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दयालचक के वार्ड नंबर 8 स्थित बिनटोली में यह घटना तब हुई जब बस्ती के महिला व पुरूष सभी लोग दिन निकलने के साथ ही इधर उधर अपने-अपने काम पर निकल चूके थे. रह गये थे तो सिर्फ कुछ बच्चे जो मुहल्ले के एक खुले स्थान पर गुल्ली, डंडा खेल रहे थे. बस्ती के साधु महतो की झोंपड़ी से अचानक तेज धुएं के साथ आसमान में उठी आग की लपटे देख बच्चे घर की तरफ दौड़ पड़े. देखा तो आग पूरी तरह साधु महतो के घर को अपनी चपेटे में ले चुका था.
पत्नी व बच्चे शोर मचा कर लोगों को आवाज दे रहे थे. इतने में आस-पास के खेतो एवं नाव पर काम कर रहे नाविक, मजदूर व पास के इलाको के लोग दौड़ पड़े. तब तक आग दर्जनों घरों को अपनी तेज लपटों में ले चुका था. फैल चूकी आग की भयावहता को देख किसी के द्वारा कुछ कर पाना संभव नहीं दिखायी दे रहा था. इतने में कुछ युवक चापाकल से पानी निकाल फेंकना शुरू किये. जिसके बाद सभी लोग मदद में शामिल हो गये. ग्रामीणों के लगभग ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया. इस दौरान साधु महतो, लाल साहब महतो, विनोद महतो, अमोद महतो, सीता कुअंर, परशुराम महतो, राकेश महतो,
बुधराम महतो, संजय महतो, पुर्णवासी महतो, बिठाली महतो, भुअर महतो, करिया महतो, नेवास महतो, छोटे लाल महतो, शिवशंकर महतो, देवचन महतो, बर्फी साह, असर्फी साह, कुट्टी महतो, बागर महतो, प्रमोद महतो, मकई महतो, ददन महतो, उधारी महतो, अजीत साह, नन्हक महतो तथा एतवारू महतो समेत कुल 28 लोगों की झोपड़ी घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. जिसमे बंधी साधु महतो व विनोद महतो की दुधारू भैंस आग की भेंट चढ गयी. जिसके दौरान आग में झुलस चूके दो अन्य मवेशियो की जान अभी भी संकट में है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह पीड़ितों की मदद में जुटे रहे मौके पर तत्काल पीड़ितों के लिए साड़ी, कंबल, चूड़ा, मीठा तथा अन्य जरूरत के सामान का वितरण कर लगातार पीड़ितों को हर संभव सहायता की और उम्मीद बंधाते रहे.
पंचायत के मुखिया ने बताया कि घटना के बीते 12 घंटे बाद सदर सीओ के द्वारा पीड़ितों के बीच 10 पॉलिथिन सीट्स और मात्र 10 कंबल भेजे गये हैं. मैं अपने स्तर से लिट्टी चोखा बनवाकर दोनो शाम वितरण करवा रहा हूं. जबकि इतनी बड़ी घटना के बाद भी खुद कोई पदाधिकारी अब तक जायजा लेने तक भी नही आया. वहीं सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही 10 कंबल तथा 10 पॉलिथिन सीट्स भेज दिए गये है. नकद सहायता राशि भी पीड़ितो शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version