10 फरवरी को होगा छात्र सम्मेलन
छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 10 फरवरी को छपरा में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन करेगा. जिसमें पांच हजार छात्र शिरकत करेंगे. उक्त बातें एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार मोती ने रविवार को जिला इकाई की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि परिषद पूरे बिहार में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं अपराध के […]
छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 10 फरवरी को छपरा में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन करेगा. जिसमें पांच हजार छात्र शिरकत करेंगे. उक्त बातें एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार मोती ने रविवार को जिला इकाई की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि परिषद पूरे बिहार में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ छात्रों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. इसी की कड़ी में छपरा का छात्र सम्मेलन आयोजित है.
सम्मेलन की सफलता के लिए जिला संयोजक आकाश कुमार, अनूप कुमार, वंशीधर कुमार, आकाश मोदी, रवि पांडेय, प्रतीक कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक शर्मा, जयनंदन पंडित, सुबोध कुमार, कर्ण कुमार, दीपक मधेशिया, अपूर्व कुमार आदि के बीच विभिन्न जिम्मेदारियां वितरित की गयी. डॉ मोती ने सभी सदस्यों से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बैठक के पूर्व पटना नाव दुर्घटना में लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर आशुतोष कुमार, रितेश, अमरेंद्र, विकास, अंकित, चंदन आदि उपस्थित थे.