चैंपियनशिप के लिए 48 टीमों का पंजीयन

छपरा(नगर) : सारण जिला बॉलीवॉल संघ के तत्वावधान में आगामी दो फरवरी को नैनी हाइस्कूल के प्रांगण में ग्रामीण वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी करेंगे. साथ ही भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे. संघ के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 12:06 AM

छपरा(नगर) : सारण जिला बॉलीवॉल संघ के तत्वावधान में आगामी दो फरवरी को नैनी हाइस्कूल के प्रांगण में ग्रामीण वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी करेंगे. साथ ही भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस आयोजन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अबतक कुल 48 टीमों का पंजीयन हो चुका है. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को संघ की ओर से जर्सी प्रदान की जायेगी.

साथ ही प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को इनामी राशि से नवाजा जाएगा. यह प्रतियोगिता दो फरवरी से चार फरवरी तक आयोजित की जायेगी. प्रेस वार्ता में संघ के जिला सचिव रमेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि ई सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कैशर अनवर, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राजेश सिंह, अभिनव कुमार, अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.

दो फरवरी को नैनी हाइ स्कूल में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Next Article

Exit mobile version