आग लगने से नानी व नाती की हुई मौत
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ने कहा, सांप के डसने से मौत रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में हुई घटना बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में रविवार की देर रात्रि नानी व नाती की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी. परिवार वाले जहां मौत होने का कारण बोरसी (अलाव) को […]
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ने कहा, सांप के डसने से मौत
रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में हुई घटना
बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में रविवार की देर रात्रि नानी व नाती की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी. परिवार वाले जहां मौत होने का कारण बोरसी (अलाव) को बता रहे हैं, वहीं अधिकारी मौत का कारण सांप का काटना बता रहे हैं.
ग्रामीणों के अनुसार मुरारी प्रसाद व उनकी पत्नी राधिका देवी साथ में खाना खाये थे. भोजन करने के बाद राधिका देवी घर में सोने चली गयी थी. राधिका देवी जाते-जाते अपने चार वर्षीय नाती गुलशन को अपने साथ लेकर गयी थी. सोमवार की सुबह जब काफी देर तक राधिका देवी कमरे से बाहर नहीं आयी तो घर वालों ने कमरे का दरवाजा पीटना शुरू किया. घर वालों ने कमरे का खिड़की खोल कर जब अंदर झांका तो राधिका देवी व नाती गुलशन कुमार को अचेतावस्था में पड़ा हुआ देखा. घरवालों ने इसकी सूचना तत्काल रहुई थाना व अन्य अधिकारियों को दी.
सूचना मिलते ही रहुई के अंचलाधिकारी अफजल हुसैन दल-बल के साथ सोसंदी गांव पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. अंचलाधिकारी अफजल हुसैन ने बताया कि दोनों मृतकों के मुंह से फेन निकल रहा था. ऐसा प्रतीत होता है कि सांप काटने अथवा जहर से दोनों की मौत हुई है. मृतका राधिका के पति मुरारी प्रसाद ने बताया कि नाती गुलशन कुमार नानी के पास ही रहता था. उनकी बड़ी बेटी प्रियंका की शादी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जयनंदन बिगहा में हुई है.
प्रियंका का छोटा बेटा गुलशन को नानी से बहुत लगाव था. इसलिए वह नानी के साथ ही रहता था. रात्रि में हमलोगों ने साथ में खाना खाया था. खाना खाने के बाद रात्रि में वह पक्के मकान में सोने के लिए चली गयी थी. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. राधिका का छोटा पुत्र चंदन कुमार, 21 वर्षीय चंदन कुमार मां के गम से बदहोश है. ग्रामीणों इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध है.