मानव शृंखला में शामिल होंगे सभी मुखिया : अध्यक्ष
छपरा (सारण) : शराबबंदी के समर्थन में बनायी जाने वाली मानव शृंखला में जिले के सभी मुखिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. उक्त बातें मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने पत्रकारों से मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन तथा कार्यक्रमों के संचालन में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. शराबबंदी […]
छपरा (सारण) : शराबबंदी के समर्थन में बनायी जाने वाली मानव शृंखला में जिले के सभी मुखिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. उक्त बातें मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने पत्रकारों से मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन तथा कार्यक्रमों के संचालन में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला बनाने के कार्यक्रमों में भी सभी मुखिया एकजुटता के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा भवन का निर्माण मुखिया के क्षेत्राधिकार में आता है.
उप विकास आयुक्त से इस बाबत स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने का उन्होंने अनुरोध किया गया और कहा कि प्रशासन की ओर से इसको लेकर भ्रम पैदा किया गया है. अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार मनरेगा भवन का निर्माण पंचायत को कराना है. उन्होंने 14वीं तथा 5वीं वित्त आयोग के तहत पंचायतों को मिलने वाली राशि को निश्चय योजना में शामिल किये जाने का विरोध किया और कहा कि इससे पंचायतों का विकास प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि निश्चय योजना के तहत अलग से राशि मुहैया कराने और 14वीं तथा 5वीं वित्त आयोग की राशि को जनहित में पंचायत के वार्डों में खर्च करने की अनुमति देने की मांग की.
अध्यक्ष ने बताया कि संघ की ओर से मांगों से डीएम और डीडीसी को अवगत कराया गया है और डीएम ने फरवरी में इसको लेकर मुखिया संघ के साथ बैठक करने और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण
प्रशासन से भ्रम दूर करने की अपील