सफलता के लिए की खेल स्पर्धा

छपरा : जिले के अधिकांश प्रखंडों में मानव शृंखला बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मशरक प्रखंड मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में मानव शृंखला की सफलता के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की भीड़ जुटी. बालक एवं बालिका वर्ग के लिये आयोजित हैंडबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 3:30 AM

छपरा : जिले के अधिकांश प्रखंडों में मानव शृंखला बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मशरक प्रखंड मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में मानव शृंखला की सफलता के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की भीड़ जुटी. बालक एवं बालिका वर्ग के लिये आयोजित हैंडबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के एक सौ खिलाड़ियों से एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय और बीडीओ मशरक हरिमोहन कुमार ने परिचय प्राप्त किया.

उपस्थित जनसमूह और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने में मशरक को सबसे आगे रहना होगा. इस मौके पर उपस्थित बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह, मशरक पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो, दिनेश सिंह ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के साथ विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे. रेफरी अभिषेक कुमार सिंह एवं सिकंदर कुमार तथा महेश पोद्दार रहे.
संचालन डॉ मनोज कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव कुमार सिंह ने किया लहलादपुर संवाददाता के अनुसार मध निषेध को लेकर जनता बाजार में जदयू के सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मधनिषेध दिवस पर 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रखंड इकाई के सभी सदस्य तत्पर रहेंगे तथा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में पुर जोर सहयोग करेंगे. बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य तथा स्थानीय सम्मानित लोग शामिल हुए.
नगरा संवाददाता के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाला गया, वहीं आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री की ओर से मानव शृंखला निर्माण की ऐतिहासिक सफलता को सफल बनाने को ले प्रखंड में मंगलवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह, जगदीशपुर मुखिया अशोक कुमार, खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
शृंखला की सफलता को ले खेल प्रतियोगिता में जुटी हजारों की भीड़
बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित हुई हैंडबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता

Next Article

Exit mobile version