शराब पीने वाले अब पी रहे दूध : डीएम

आयोजन. गांव-जवार सड़क-चौराहा हर जगह मानव शृंखला की तैयारी का दिखा उत्साह मानव शृंखला के लिए डीएम ने दर्जनों गांवों की पदयात्रा की 21 जनवरी को शृंखला में अधिक-से-अधिक भागीदारी करें सुनिश्चित छपरा (सदर) : मध निषेध अभियान से सामाजिक परिवर्तन हुआ है. शराब पीने वाले अब दूध का सेवन कर रहे हैं. लोग अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 3:31 AM

आयोजन. गांव-जवार सड़क-चौराहा हर जगह मानव शृंखला की तैयारी का दिखा उत्साह

मानव शृंखला के लिए डीएम ने दर्जनों गांवों की पदयात्रा की
21 जनवरी को शृंखला में अधिक-से-अधिक भागीदारी करें सुनिश्चित
छपरा (सदर) : मध निषेध अभियान से सामाजिक परिवर्तन हुआ है. शराब पीने वाले अब दूध का सेवन कर रहे हैं. लोग अपने बच्चे को अब आहार में दूध एवं पौष्टिक भोजन दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप सभी तन-मन धन से 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें. ये बातें डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को मानव शृंखला निर्माण कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से एकमा प्रखंड में पद यात्रा के बाद तथा कोपा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से मंगलवार को एकमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुख्य मार्गों का दौरा पद यात्रा के माध्यम से किया है.
गंडक पुल सोनपुर से एकमा प्रखंड तक बनेगी शृंखला
डीएम ने कहा कि सभी ग्रामीण बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पांचवी कक्षा से ऊपर के बच्चों के साथ मानव शृंखला में शामिल हों. डीएम ने कहा कि गंडक पुल सोनपुर से एकमा प्रखंड के चपरैठा मोड़ तक 100 किलोमीटर तथा गड़खा से रेवा तथा शीतलपुर से अमनौर होते मशरक तक 250 सौ किलोमीटर उप मार्ग में मानव शृंखला के लिए हर वर्ग के लोग की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. इस दौरान डीडीसी सुशील कुमार, वरीय उप समाहर्ता ओंकेश्वर, डीपीआरओ संतोष कुमार, जिला प्रोग्राम प्रबंधक कमल किशोर, राज्य नोडल पदाधिकारी विनय कुमार, यशवंत कुमार के अलावा जीविका की दीदी व काला जत्था के सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version