शव पहुंचते ही मची चीख-पुकार
गुजरात में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत परसा : थाना क्षेत्र के परसौना परसादी में उस समय चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया जब यहां के एक युवक की गुजरात स्थित गांधीधाम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव घर पहुंचा. मृतक थाना क्षेत्र के परसौना परसादी निवासी देव प्रसाद […]
गुजरात में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत
परसा : थाना क्षेत्र के परसौना परसादी में उस समय चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया जब यहां के एक युवक की गुजरात स्थित गांधीधाम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव घर पहुंचा. मृतक थाना क्षेत्र के परसौना परसादी निवासी देव प्रसाद राय का 25 वर्षीय अविवाहित पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गुजरात में डंफर चालक का काम करता था.
जो गुजरात स्थित गांधीधाम में डंफर गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को फोन द्वारा प्राप्त हुआ. शव घर पहुंचते ही मां सरस्वती देवी, पिता देव प्रसाद राय, भाई शिव नारायण राय, अशोक कुमार, लक्ष्मण कुमार का रो रोकर बुरा हाल है. शव को पकड़ मां की विलाप को देख उपस्थित लोग आंसू को नहीं रोक सके. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह, बीडीसी रेखा देवी व संजय कुमार पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.