profilePicture

परीक्षार्थियों का ट्रेन पर कब्जा

पथराव में क ईयात्री चोटिल, स्टेशन पर भगदड़ छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड पर स्थित एकमा स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन पर सोमवार की सुबह पथराव किया. इसमें एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये और 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन की बोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 4:02 AM

पथराव में क ईयात्री चोटिल, स्टेशन पर भगदड़

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड पर स्थित एकमा स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन पर सोमवार की सुबह पथराव किया. इसमें एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये और 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन की बोगियों पर पथराव के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गयी.

बिहार संपर्क क्रांति का ठहराव एकमा स्टेशन पर नहीं है तथा सीवान से समस्तीपुर जानेवाली डाउन इंटर सिटी पैसेंजर ट्रेन काफी विलंब थी. इंटर की परीक्षा में शामिल होने छपरा आने के लिए सैकड़ों परीक्षार्थी जमा थे. परीक्षार्थी ने मोबाइल पर कॉल कर ट्रेन में सवार अपने साथी को चेन पुलिंग करने को कहा. स्टेशन पर आते ही ट्रेन चेनपुलिंग के कारण रुक गयी, लेकिन ट्रेन रुकने के पहले ही उपद्रवियों ने ट्रेन के इंजन समेत अन्य बोगियों पर रोड़ा बरसाना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version