11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

सतर्कता. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था छपरा (सारण) : रेलवे प्रशासन ने छपरा जंकशन की सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आलोक में रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. मोतिहारी के घोड़ा सहन में रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश में आइएसआइ […]

सतर्कता. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

छपरा (सारण) : रेलवे प्रशासन ने छपरा जंकशन की सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आलोक में रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. मोतिहारी के घोड़ा सहन में रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश में आइएसआइ के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने सभी रेल थानों को हाइ अलर्ट कर दिया है और सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने भी रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क कर दिया है
इसको लेकर छपरा जंकशन पर बुधवार को ट्रेनों और स्टेशन पर सघन तलाशी तथा जांच अभियान चलाया गया. छपरा जंकशन से होकर रात में गुजरने वाली ट्रेनों की पायलेटिंग कराने का भी निर्देश दिया गया है. छपरा जंकशन वर्षो पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा है. दस वर्ष पहले भी आतंकियों ने छपरा जंकशन को उड़ाने की धमकी दी थी. वर्ष 2007 में आतंकियों की धमकी के बाद ही यहां सुरक्षा जांच के लिए आधुनिक उपकरण लगाये गये और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्वीकृति मिली. यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष खुला, लेकिन सीसीटीवी कैमरा अबतक नहीं लग सका.
चलाया गया जांच अभियान : रेलवे प्रशासन और मुजफ्फरपुर रेल एसपी के निर्देश पर छपरा जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्टेशन परिसर में प्रवेश के पहले यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है. प्रवेश द्वार पर यात्रियों के सामान की जांच लगेज स्कैनर से किया जा रहा है. लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों के ऐसी और स्लीपर कोच में जांच की गयी. श्वान दस्ते ने भी ट्रेनों में जांच की और सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में मार्ग रक्षण का प्रबंध किया गया है.
पायलेटिंग कराने का निर्देश : छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों की रात के समय पायलेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है. यहां से होकर राजधानी एक्सप्रेस समेत करीब एक दर्जन सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन होता है. यहां से होकर प्रतिदिन 70 जोड़ी यात्री ट्रेनों और 16 जोड़ी माल ट्रेनों का आवागमन होता है.
क्या कहते हैं रेल डीएसपी
हैंड मेटल डिटेक्टर और श्वान दस्ते से जांच कराने की व्यवस्था की गयी है.यात्री ट्रेनों व स्टेशनों पर सादे लिबास में महिला व पुरुष और श्वान दस्ते से जांच कराने की व्यवस्था की गयी है. सभी रेल थानों को चौकसी बरतने को कहा गया है. घोड़ा सहन में आतंकियों की गिरफ्तारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
डॉ अखिलेश कुमार, रेल डीएसपी, सोनपुर
क्या है सुरक्षा प्रबंध
प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाया गया है
सुरक्षा जांच के लिए श्वान दस्ता कार्यरत है
राजकीय रेल थाना और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट है.
जीआरपी के इंस्पेक्टर और आरपीएफ के असिस्टेंट कमाडेंट पदस्थापित है.
भूमिगत सर्च स्कैनर लगाये जाने की योजना प्रस्तावित है
सभी प्रमुख स्थानों स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, फूट ओवर ब्रिज, बाहरी परिसर, प्रवेश-निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना अंतिम चरण में है
यहां भी बढ़ी सुरक्षा
छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी में सरयू नदी पर स्थित रेल पुल
छपरा जंकशन के सुरक्षा तरंग केंद्र
छपरा जंकशन के फ्युलिंग प्वाइंट
छपरा जंकशन के रूट रिले केंद्र
यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छपरा जंकशन समेत सभी महत्वपूर्ण स्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें