10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द खुलेंगे स्वचालित मौसम केंद्र

छपरा (सदर) : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वचालित मौसम केंद्र (ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन) स्थापित होगा. योजना एवं विकास विभाग के सांख्यिकी निदेशालय ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर यथा शीघ्र स्थल चयन करने का निर्देश का आग्रह किया है. विभाग के निदेशक पूनम ने प्रेषित पत्र में लिखा है कि […]

छपरा (सदर) : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वचालित मौसम केंद्र (ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन) स्थापित होगा. योजना एवं विकास विभाग के सांख्यिकी निदेशालय ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर यथा शीघ्र स्थल चयन करने का निर्देश का आग्रह किया है.
विभाग के निदेशक पूनम ने प्रेषित पत्र में लिखा है कि जिला मुख्यालय के बाद सभी प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार ने संबंधित एजेंसी का चयन वैसी स्थिति में स्थल चयन की सूची मिलते ही मशीन की अधिष्ठापन का कार्य शुरू हो जायेगा. सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वचालित मौसम केंद्र के अधिष्ठापन से जिले के सभी प्रखंडों में मौसम से संबंधित आंकड़े यथा, वर्षा, तापमान, वायु, की गति, वायु की दिशा आदि की जानकारी केंद्र में लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से अद्यतन होती रहेगी. वर्तमान में जिला मुख्यालय में ही स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित है. जिसे जिले की पूरी स्थिति का आंकड़ा एकत्र करना मुश्किल होता है. विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम दीपक आनंद ने सभी सीओ तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को स्थल चयन करने के संबंध में पत्र प्रेषित कर दिया है. वहीं निर्देशित किया है कि किसी सार्वजनिक स्थान यथा प्रखंड प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, महाविद्यालय या अन्य सार्वजनिक स्थल पर ही 8गुणे 10 मीटर के क्षेत्रफल का जमीन चयन किया जाना चाहिए. जिससे स्वचालित मौसम केंद्र में लगी मशीन व डिस्पले बोर्ड की सुरक्षा हो सके.
क्या कहते है पदाधिकारी
स्थल चयन करने के लिए सभी प्रखंडों के सीओ को पत्र लिखा गया है. स्थल चयन के साथ ही सभी प्रखंडों में स्वचालित वेदर स्टेशन स्थापित होने से मौसम संबंधित सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होगी. प्रारंभ में जिले के सीमा पर अवस्थित प्रखंडों में स्टेशन की अधिष्ठापना को प्राथमिकता दी जायेगी.
संध्या सुरभि, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें