चोरों ने दुकान का शटर तोड़ मोबाइल व लैपटाप उड़ाये

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ चोरों ने दुकान में रखे मोबाइल तथा लैपटॉप की चोरी कर लिया. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. दिलचस्प मामला तो यह है कि चोरों ने थाने से महज 200 गज की दूरी पर स्थित इस घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:13 AM
डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ चोरों ने दुकान में रखे मोबाइल तथा लैपटॉप की चोरी कर लिया. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. दिलचस्प मामला तो यह है कि चोरों ने थाने से महज 200 गज की दूरी पर स्थित इस घटना को अंजाम दिया है.
डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानुपुर मांझन गांव निवासी मोबाइल दुकानदार सुरेश पंडित के मुताबिक चोरों ने सांभल से दुकान का शटर उखाड़ लगभग चार लाख मूल्य के 150 पीस मोबाइल तथा दो लैपटॉप चोरी कर लिये दुकानदार के अनुसार घटना की जानकारी उसे सुबह मकान मालिक ने दी. जिसके बाद आकर देखा तो रैक से 150 पीस कीमती मोबाइल सेट तथा दो लैपटॉप गायब थे. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंच थाने के एएसआई शशि सिंह की ओर से मामले की जांच पड़ताल किया गया. इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाने को एक लिखित आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version