profilePicture

बैंककर्मी के घर से लाखों की चोरी

अपराध. वारदात के समय घर में ही सोये थे गृहस्वामी, प्राथमिकी दर्ज छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड निवासी बैंक कर्मचारी संतोष कुमार सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपये की आभूषण और 20 हजार नकद समेत लाखों रुपये की संपति की चोरी बुधवार की रात कर लिया. संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:13 AM
अपराध. वारदात के समय घर में ही सोये थे गृहस्वामी, प्राथमिकी दर्ज
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड निवासी बैंक कर्मचारी संतोष कुमार सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपये की आभूषण और 20 हजार नकद समेत लाखों रुपये की संपति की चोरी बुधवार की रात कर लिया. संतोष सिंह का मकान निर्माणाधीन है और घटना के समय बगल के कमरे में गृहस्वामी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ सो रहे थे. गृहस्वामी को घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह में हुई.
सो कर उठने के बाद गृहस्वामी ने देखा कि अलमीरा तथा बॉक्स टूटा पड़ा है और उसमें रखे गये आभूषण तथा नकद राशि गायब है. गृहस्वामी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. गृहस्वामी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में भय व दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष शंभूशरण सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसकी जांच की जा रही है. जिस मकान में चोरी की घटना हुई है. वह अर्द्धनिर्मित है और उसमें मुख्य दरवाजा नहीं है. कई कमरों में खिड़की दरवाजे नहीं है.इस वजह से घर में सोये गृहस्वामी को पता नहीं चला. खुला पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला.

Next Article

Exit mobile version