18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा बिहार का शराबबंदी अभियान : हरिवंश

छपरा : मानव शृंखला के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से जदयू के तत्वावधान में स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हरिवंश ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा-लोकतंत्र के अध्याय […]

छपरा : मानव शृंखला के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से जदयू के तत्वावधान में स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हरिवंश ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा-लोकतंत्र के अध्याय में यह पहला अवसर है, जब राज्य की दो करोड़ जनता एक साथ खड़े होकर बिहार को नशामुक्त बनाने के इस अभियान में अपनी भागीदारी निभायेगी. चीन और अमेरिका में चलाये गये जनसरोकार के आंदोलनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में चलाये गये विभिन्न आंदोलनों की भांति शराबबंदी अभियान भी इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा. इस महाअभियान से पूरे विश्व में एक सकारात्मक संदेश जायेगा, जिसका असर निश्चित रूप से आनेवाले दिनों में बिहार को नशामुक्त बनाने के इस अभियान में देखने को मिलेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि मानव शृंखला के रिकॉर्ड आयोजन से पूरे राज्य में एक सकारात्मक संदेश जायेगा और शराबबंदी कानून को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. वहीं जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तय समय पर अपने-अपने घर के निकट रूट चार्ट के अनुसार ससमय उत्साह के साथ शृंखला में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की. कार्यशाला में जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव, वैद्यनाथ सिंह विकल, नवलकिशोर कुशवाहा, राघव सिंह, आनंद किशोर सिंह, बनारस सिंह, संतोष महतो, चंद्रभूषण पंडित, संतोष महतो, मुनु बाबू, सुपेंद्र चौधरी, रीता कुशवाहा, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, जिला महासचिव श्याम बिहारी सिंह, अजय राय, जयप्रकाश कुशवाहा, ओमनाथ भारती, अनिल दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.
आम से खास तक हर कोई आज हाथ से हाथ मिला रचेंगे विश्व इतिहास
शराबबंदी को सफल बनाने के उद्येश्य से जलालपुर प्रखंड के सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकली. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तिया लिए हुए नारे लगाते हुए विद्यालय प्रांगण से होकर अपने पोषक क्षेत्र होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची.
सोनपुर संवाददाता के अनुसार राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शराबबंदी के समर्थन में आयोजित होने वाले मानव शृंखला कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगो से अपील की है. सोनपुर के एसपीएस सेमनरी से निकली साइकिल रैली में जहां एक तरफ अवर निबंधक मो एजाज हसन, बीइओ केके तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुदर्शन शर्मा तथा विद्यालय सचिव डॉ राजेश शुभांगी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार मद्यनिषेध दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने अपने अपने पोषक क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाल कर लोगो को मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेढूका कला, बेदौली, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली, मठिया आदि विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों ने मशाल जुलूस में भागीदारी सुनिश्चित की.
अमनौर संवाददाता के अनुसार नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ वैभव कुमार ने प्रखंड मुख्यालय से शव यात्रा निकाली. जिसमें अमनौर हरनारायण पंचायत के तरफ से शराब से श्मशान तक की एक झांकी प्रस्तुत की गयी.
दाउदपुर संवाददाता के अनुसार मांझी बीडीओ सूरज कुमार, सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा बीइओ सहित पंचायत जनप्रतिनिधि, शिक्षक, मांझी क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मचारी आदि समेत सैकड़ो लोगो ने शुक्रवार को दाउदपुर थाना परिसर से साइकिल रैली निकाली. रैली में शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, मुरलीधर सिंह आदि लोग शामिल थे.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा और अंतिम रूप देने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ दीपक कुमार ने सेक्टर पदाधिकारी, समन्वयक और सहायक के साथ बैठक की. बैठक में सीओ ललन प्रसाद सिंह, बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, बीइओ वृजकिशोर सिंह, कमरूदीन अंसारी सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मी थे.
एकमा संवाददाता के अनुसार बीडीओ, सीओ तथा पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए एकमा नगर पंचायत व प्रखंड कार्यालय में मशाल जुलूस निकाला. जिसमें बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ पूनम सिन्हा, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक हीरालाल प्रसाद, सीडीपीओ अनुप्रिया, डॉ मोहसिर अंसारी, शुभनरायण यादव, जितेंद्र सिंह के अलावे विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं तथा क्षेत्रीय लोग शामिल थे.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार शराब बंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की. विधायक श्री प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों के सामने सड़क पर मानव शृंखला बना सामाजिक बुराई की इस लड़ाई में सहभागिता दर्ज करने की अपील की है. जिप सदस्य रेणु चौहान ने भी मानव शृंखला में भाग लेने की लोगो से अपील की है.
तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्रों के साथ मढ़ौरा एसडीओ ने नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर जागरूकता रैली निकली. एसडीओ संजय कुमार राय व तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल स्वयं चला कर लोगो को जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें