बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत

मानव शृंखला से घर लौट रही थी छात्रा रसूलपुर (एकमा) : चैनपुर-रसूलपुर पथ पर असहनी प्रवेश द्वार के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतका बलिया पंचायत अंतर्गत ससना गांव निवासी ब्रह्मानंद प्रसाद की पुत्री अनीता कुमारी बतायी जाती है, जो चन्द्रनयन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 11:29 PM

मानव शृंखला से घर लौट रही थी छात्रा

रसूलपुर (एकमा) : चैनपुर-रसूलपुर पथ पर असहनी प्रवेश द्वार के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतका बलिया पंचायत अंतर्गत ससना गांव निवासी ब्रह्मानंद प्रसाद की पुत्री अनीता कुमारी बतायी जाती है, जो चन्द्रनयन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की नौवीं वर्ग की छात्रा थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनीता मानव शृंखला से अपनी सहेली के साथ साइकिल से घर लौट रही थी, तभी असहनी प्रवेश द्वार के समीप छपरा से रघुनाथपुर जा रही आस्था बस ने पीछे से ठोकर मार दी. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी एकमा पहुंचाया.
जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सहेली अंजली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने रसूलपुर-चैनपुर पथ पर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए मौके पर सदर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी मनीष कुमार आदि पहुंच गये है. एकमा में भी लोगों ने सड़क जाम कर दुर्घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मानव शृंखला में आने से लौटने तक सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की घोषणा की गयी थी, परंतु यह घोषणा निसफल रहा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version