स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत कीं मनमोहक झांकियां
तरैया : प्रखण्ड के वाइडीबीएस कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को बहुचर्चित वाइपीएल का भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन राज्य सरकार के खेल मंत्री शिवचंद्र राम, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व बैटिंग बॉलिंग कर किया. खेलमंत्री व विधायकों ने खेल मैदान में […]
तरैया : प्रखण्ड के वाइडीबीएस कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को बहुचर्चित वाइपीएल का भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन राज्य सरकार के खेल मंत्री शिवचंद्र राम, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व बैटिंग बॉलिंग कर किया. खेलमंत्री व विधायकों ने खेल मैदान में उपस्थित टूर्नामेन्ट में शामिल चयनित 16 टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उपस्थित खेल प्रेमियों का ग्राउंड में घुमकर अभिवादन स्वीकार किया. उद्घाटन के बाद खेलमंत्री ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार के हर जिले में होना चाहिए.
यह अपने आप में अनोखा आयोजन है. ऐसा लग रहा है जैसा इंडिया व पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है. वाइपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह को धन्यवाद देते हुए खेलमंत्री ने कहा कि उपस्थित अपार भीड़ आयोजन की सफलता को दरसाता है. खेलमंत्री ने मशरक बनाम रांची के बीच चल रहे मैच का घंटों आनंद लिया. खेलमंत्री ने कहा कि आज का मैच बिहार बनाम झारखंड के बीच हो रहा है. खेल विभाग देहाती क्षेत्र के ऐसे आयोजन के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ के माध्यम से बिहार के खिलाड़ी खेलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन बिहार के कोने-कोने में कराने का प्रयास किया जायेगा. इसके पूर्व भोजपुरी के जानेमाने गायक अजीत आनंद व पवन बिहारी, सत्येन्द्र दूरदर्शी ने अपने कला से समां बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह के साथ तरैया के पूर्व प्रमुख हरिशंकर सिंह, इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा, पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, शेर सिंह, संतोष कुमार यादव, बाला पठान समेत हजारों दर्शक व खेल प्रेमी उपस्थित थे.