15 ट्रेनों को मिलेगा सुपर फास्ट का दर्जा

छपरा (सारण) : इस बार के बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के हाथ एक भी नई ट्रेन नहीं आयेगी. क्षेत्रीय रेलवे मुख्य परिचालन प्रबंधकों की बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बोर्ड ने ये संकेत दिये. अधिकारियों ने पिछले वर्ष घोषित ट्रेनों को चलाने पर जोर दिया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 3:28 AM

छपरा (सारण) : इस बार के बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के हाथ एक भी नई ट्रेन नहीं आयेगी. क्षेत्रीय रेलवे मुख्य परिचालन प्रबंधकों की बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बोर्ड ने ये संकेत दिये. अधिकारियों ने पिछले वर्ष घोषित ट्रेनों को चलाने पर जोर दिया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे को 15 ऐसी ट्रेनों को सुपरफॉस्ट करने की सहमति जतायी है. इसमें छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस,

गोरखपुर-हटिया के बीच चलने वाली मौर्या एक्सप्रेस, अमृतसर-कटिहार के बीच चलने वाली आम्रपाली पूर्वोत्तर रेलवे की 15 एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी, गोरखपुर-देहरादून राप्तीगंगा समेत एनइआर की चार ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने के संकेत दिये. पिछले रेल बजट में एनइआर को ज्यादा गाड़ियां दिये जाने के कारण इस बार नई ट्रेनों की घोषणा नहीं होगी. जो ट्रेनें घोषित हुई हैं और नहीं चली हैं. उन्हें चला लेने के बाद ही नई ट्रेनों की गुंजाइश बनेगी. बोर्ड के संकेत को देखते हुए इस बार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को एक भी नई ट्रेन का प्रस्ताव नहीं भेजा है. चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा दो अंत्योदय और एक तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

दोनों ट्रेनों की घोषणा पिछले बजट में की गई थी.
गंगा कावेरी के बढ़ सकते हैं फेरे
अगर बोर्ड गंगा कावेरी सुपर फास्ट को रोज चलाने के लिए सहमति दे देता है तो चेन्नई जाने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी. फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल रहा है. इसके अलावा छपरा-मथुरा और गाजीपुर-कोलकाता समेत कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाये जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को रेल प्रशासन ने भेजा है. छपरा-थावे रेलखंड के चालू होने पर छपरा-मशरक-थावे-कप्तानगंज होते हुए नयी दिल्ली के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. जिसमें अंत्योदय एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि नये बजट में ट्रेनों का फेरा बढ़ाये जाने की स्वीकृति मिल जायेगी. साथ ही मार्च माह तक छपरा थावे रेलखंड पर मशरक-थावे के बीच चल रहे कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
पिछले बजट में घोषित तेजस एक्सप्रेस और अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन इस वर्ष शुरू करने की योजना है. इस पर रेलवे प्रशासन कार्य कर रहा है. कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाये जाने का भी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version