गुस्साये अभिभावक, स्कूल में ताला

विरोध. मानव शृंखला के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, छात्रों की पिटाई के बाद फूटा गुस्सा छात्रों के महिला अभिभावकों को भी दौड़ा कर पीटा सचिव के सहयोगी को पुलिस ने लिया हिरासत में पानापुर : नव शृंखला में भाग नही लेना उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रो को महंगा पड़ गया .सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 3:43 AM

विरोध. मानव शृंखला के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, छात्रों की पिटाई के बाद फूटा गुस्सा

छात्रों के महिला अभिभावकों को भी दौड़ा कर पीटा
सचिव के सहयोगी को पुलिस ने लिया हिरासत में
पानापुर : नव शृंखला में भाग नही लेना उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रो को महंगा पड़ गया .सोमवार को एचएम, शिक्षा समिति के सचिव एवं उसके सहयोगियों ने छात्र-छात्राओं की जम कर पिटाई कर दी .पिटाई से सुलेखा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजीत कुमार,पवन कुमार सहित दर्जनों छात्र घायल हो गये. छात्रों की पिटाई की खबर जैसे ही अभिभावकों को मिली वे विद्यालय की तरफ दौड़े. एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने उन्हें भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा एवं महिलाओं के कपड़े तक फाड़ डाले. इस दौरान विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची .पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही एचएम एवं सचिव मौके से फरार हो गये,हालांकि सचिव के एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
मानव शृंखला के नाम पर की गयी थी अवैध वसूली : छात्रों के अनुसार मानव शृंखला में भाग लेने के लिए प्रति छात्र 60 रुपये की वसूली की गयी थी. शनिवार को एचएम द्वारा कहा गया कि तुम सब साइकिल से तरैया चलो. मुरलीमठ से तरैया की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. गाड़ी की उपलब्धता नहीं होने
से अधिकांश छात्र मानव शृंखला में नहीं जा सके .इसी से बौखलाए एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने छात्रों की जम कर पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने किया अनिश्चितकालीन तालाबंदी : घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी .ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम एवं सचिव गीता देवी को विद्यालय से नहीं हटाया जाता है, तब तक तालाबंदी जारी रहेगा .ग्रामीणों ने इस घटना से बीआरसी कार्यालय को भी अवगत करा दिया है. इस संबंध में विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावक रमावती देवी ने स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एचएम एवं सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में बीइओ श्रीराम महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
दोषी पाये जाने पर एचएम एवं सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं डीएम
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुरलीमठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों की पिटायी की जांच का आदेश दिया गया है. मानव शृंखला में शामिल नहीं होने वाले छात्रों की पिटायी की घटना को प्रशासन ने ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मांगा गया है. दोषी शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा.
दीपक आनंद, डीएम, सारण

Next Article

Exit mobile version