300 लीटर शराब के साथ छह कारोबारी गिरफ्तार

छपरा (सारण) : शहर के सटे डिलीया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार की शाम व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने और बेचने वाले चार कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने करीब दर्जन भर शराब की भट्ठियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 11:53 PM

छपरा (सारण) : शहर के सटे डिलीया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार की शाम व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने और बेचने वाले चार कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने करीब दर्जन भर शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया.

अभियान में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, सदर पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. एएसपी ने बताया कि करीब 200 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार चारों कारोबारियों के खिलाफ रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के दौरान फरार होने वाले कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

100 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार : उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के दो स्थानों पर छापेमारी कर 100 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक बीपी श्रीवास्तव ने किया. टीम उत्पाद अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार, श्याम टुड्डू शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक रेणू कुमारी ने बताया कि शहर के हथुआ मॉर्केट से 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गुदरी निवासी वीरेंद्र राय के साथ ब्रजेश कुमार सिंह को पकड़ा गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version